खिताब बरकरार रखना चाहते हैं आनंद

Webdunia
शुक्रवार, 19 जून 2009 (22:08 IST)
विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद अपने खिताब को जब तक संभव हो तब तक अपने पास बन ा ए रखना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि पारिवारिक व्यक्ति होने के कारण उन्हें ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।

यहाँ एनआईआईटी सेमीनार में भाग लेने के लिए आए आनंद ने कहा जब तक संभव हो विश्व खिताब बरकरार रखना चाहता हूँ। शतरंज से जुड़े लगभग हर खिताब जीतने के बावजूद आनंद ने कहा कि विश्व खिताब बरकरार रखने के लिए उनमें प्रेरणा की कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रेरणा की कमी का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। मैं खेलता हूँ क्योंकि मुझे यह खेल पसंद है और मैं अब भी इसका लुत्फ उठा रहा हूँ। हाँ कभी कभी ऐसा भी होता है जबकि मुझ पर थकान हावी हो जाती है लेकिन मैं अपने कार्यक्रम बहुत सोच समझकर तैयार करता हूँ और खेल के बीच में विश्राम पर भी पूरा ध्यान देता हूँ, जिससे मेरी ऊर्जा लौट आती है।

आनंद ने कहा कि परिवारिक व्यक्ति होने के कारण उन्हें मुश्किल परिस्थितियों से पार पाने में मदद मिलती है। पारपंरिक और पारिवारिक व्यक्ति होने के कारण मुझे विषम परिस्थितियों में मदद मिलती है क्योंकि हमेशा कोई न कोई आपकी मदद के लिए मौजूद रहता है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?