गगन नारंग को विश्व कप में काँस्य

Webdunia
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009 (16:53 IST)
भारत के स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने कोरिया के चोंगवोन में चल रहे पहले आईएसएसएफ विश्व कप की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में काँस्य पदक जीता।

नारंग ने 696.7 का स्कोर बनाया। वह क्वालीफिकेशन दौर में आठवें स्थान पर रहे लेकिन बाद में 102.7 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। चीन के झो किनान ने स्वर्ण और काओ यिफेइ ने रजत पदक जीता।

भारत के संजीव राजपूत क्वालीफिकेशन में पाँचवें स्थान पर रहे जिन्होंने 595 का स्कोर किया लेकिन फाइनल में खराब स्कोर के कारण वह सातवें स्थान पर खिसक गए। पीटी रघुनाथ (591) फाइनल्स में पहुँच ही नहीं सके।

ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और अंजलि भागवत इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या