ज्यो‍‍तिकुमारन ने दी दलील

हॉकी महासंघ बैठक में हिस्सा लेने का अधिकार

Webdunia
गुरुवार, 11 जून 2009 (16:59 IST)
के. ज्योतिकुमारन की मौजूदगी पर सहमति नहीं बनने के चलते भारतीय हॉकी महासंघ की बैठक यहा ँ से मुंबई स्थानांतरित होने के बाद आईएचएफ के इस पूर्व सचिव ने दावा किया कि उन्हें बैठक में हिस्सा लेने का पूरा अधिकार है।

जयब्रत राय समर्थित हॉकी संघों और केपीएस गिल की अगुआई वाले भंग आईएचएफ सहित भारतीय महिला हॉकी महासंघ ने राज्य संघों की सलाह के बिना हॉकी इंडिया का गठन करने के भारतीय ओलिम्पिक संघ के फैसले का विरोध करने के लिए दिल्ली में 13 और 14 जून को संयुक्त बैठक बुलाई थी।

हालाँकि ऐसा लग रहा है कि ज्योतिकुमारन की मौजदूगी से दो हॉकी प्रमुखों के बीच मतभेद हो रहे हैं। ज्योतिकुमारन ने कहा कि वह तमिलनाडु हाकी संघ .ंटीएनएचए.ं के चुने गये सचिव हैं और इसलिए उन्हें आईएचएफ की बैठक में हिस्सा लेने का पूरा अधिकार है।

उन्होंने कहा हमने (टीएनएचए) मद्रास उच्च न्यायालय में मुकदमा जीता था, जिसने इस साल जनवरी में स्टे आर्डर जारी करते हुए विरोधी गुट के लोगों को चुनी गई टीएनएफए के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करने का आदेश दिया था जिसका मैं सचिव हूँ।

राय और आईडब्ल्यूएचएफ प्रमुख अमृत बोस का मानना है कि ज्योतिकुमारन की मौजूदगी से उनकी छवि को नुकसान हो सकता है। उन्होंने गिल से उन्हें इस बैठक में भाग लेने का न्यौता नहीं देने का आग्रह किया था।

लेकिन जेबी राय धड़े द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार वे गिल की ओर से शाम तक सकारात्मक जवाब का इंतजार करते रहे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे उन्हें बैठक एंबी वैली में आयोजित करनी पड़ रही है।

सूत्रों के मुताबिक गिल के उस बैठक में भाग लेने की संभावना कम है, जिससे आईओए पर उनके दबाव डालने की कोशिशों को भी धक्का लग सकता है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच