नडाल पाँचवीं बार बार्सिलोना चैम्पियन

Webdunia
मंगलवार, 28 अप्रैल 2009 (12:21 IST)
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयत ा प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने हमवतन डेविड फेरर को हराकर बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब लगातार पाँचवीं बार अपने नाम कर लिया है।

नडाल ने फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त फेरर को लगातार सेटों में 6-2, 7-5 से शिकस्त दी1 उन्होंने यहाँ अपना पिछला खिताब भी फेरर को हराकर जीता था।

पहला सेट आसानी से जीतने के बाद नडाल को दूसरे सेट में जीत के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो बार एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी लेकिन नडाल ने 11वें गेम में फेरर की सर्विस तोड़ते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मैंने लगातार पाँच बार जीतने की कल्पना नहीं की थी। मैं फेरर को भी बधाई देना चाहता हूँ। हालाँकि वे एक बार फिर जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास