निजी टेनिस टूर्नामेंटों पर रोक

Webdunia
मंगलवार, 2 सितम्बर 2008 (11:35 IST)
एक महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले में अखिल भारतीय टेनिस संघ (एटा) ने निजी तौर पर खिलाड़ियों के देश में एटीपी या डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट आयोजित कराने पर रोक लगा दी है।

इसके मायने हैं कि एटीपी किंगफिशर ओपन और डब्ल्यूटीए सनफीस्ट ओपन जैसे टूर्नामेंट आयोजित कराने वाली महेश भूपति की ग्लोबो स्पोर्ट कंपनी को अब भविष्य में इन आयोजनों के लिए एटा से अनुमति लेनी होगी।

यह फैसला एटा की कार्यकारी समिति ने कल मुंबई में लिया। इससे पहले एक निजी प्रमोटर बिग लाइव ने एटीपी को लिखा था कि बेंगलुरू में प्रस्तावित टूर्नामेंट वे सुरक्षा कारणों से रद्द कर रहे हैं।

अक्टूबर में मुंबई में होने वाला डब्ल्यूटीए सनफीस्ट ओपन ग्लोबो स्पोर्ट द्वारा पहले ही रद्द किया जा चुका है। कंपनी ने एटा को लिखे ई- मेल में कहा कि इस मंजूरी को वह किसी और कंपनी को बेच चुकी है।

एटा ने बें गलुर ू एटीपी टूर्नामेंट रद्द किए जाने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि देश की साख को नुकसान पहुँचाने वाले इस मसले को वह भारत सरकार को सौपेंगे।

एटा के महासचिव अनिल खन्ना ने कहा एटा समिति ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि आगे से किसी भी निजी उपक्रम को देश में एटीपी या डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि उनका लक्ष्य सिर्फ पैसा कमाना होता है।

उन्होंने कहा प्रायोजक नहीं मिलने पर वे देश की साख को दाव पर लगाने से भी बाज नहीं आते। उन्हें इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट रद्द करने से भारत की छवि पर क्या असर होगा।

एटा के महासचिव अनिल खन्ना ने कहा एटा समिति ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि आगे से किसी भी निजी उपक्रम को देश में एटीपी या डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के आयोजन की अनुमति नहीं दी जायेगी क्योंकि उनका लक्ष्य सिर्फ पैसा कमाना होता है।

उन्होंने कहा प्रायोजक नहीं मिलने पर वे देश की साख को दाव पर लगाने से भी बाज नहीं आते। उन्हें इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट रद्द करने से भारत की छवि पर क्या असर होगा।

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

राजस्थान ने बैंगलूरू को 4 विकेटों से हराकर बनाई क्वालिफायर 2 में जगह

8 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली बने IPL के पहले बल्लेबाज

बैंगलूरू के बल्लेबाज ढहे राजस्थानी रजवाड़ों के सामने, नहीं आया एक भी 50

IPL PLayoffs में विराट कोहली के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी, चहल ने किया चलता

राजस्थान ने टॉस जीतकर बेंगलुरु के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)