प्रीजा, कविता का टूटा ओलिम्पिक सपना

Webdunia
रविवार, 8 जुलाई 2012 (15:25 IST)
FILE
एशियाई खेलों की पदकधारी प्रीजा श्रीधरन और कविता राउत का ओलिम्पिक में जगह बनाने का सपना उस समय टूट गया, जब ये दोनों इटली के सेंथिया में एफआईडीएएल पिडमोंट ट्रैक मीट की एथलेटिक्स की 10 हजार मीटर स्पर्धा में लंदन खेलों के लिए कट हासिल करने में चूक गईं।

आठ जुलाई की समय सीमा से पहले अपने अंतिम क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में प्रीजा और कविता दोनों को 6000 मीटर के बाद हटना पड़ा, क्योंकि दोनों निश्चित समय के अपने लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहीं।

यहां मिली जानकारी के मुताबिक प्रीजा और कविता दोनों ने अच्छी शुरुआत की और तीन मिनट 10.00 सेकंड प्रति किलोमीटर की रफ्तार के साथ शुरुआत की जो लक्ष्य के अंदर था।

हालांकि 3 हजार मीटर के आसपास भारतीय धाविकाओं की गति में कमी आने लगी और उन्होंने 5000 मीटर की दूरी 16 मिनट 28 सेकंड में पूरी की जो भी लक्ष्य के अंदर था लेकिन 6000 मीटर के बाद दोनों ने लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद को छोड़ दिया।

महिला 10000 मीटर स्पर्धा का ओलिम्पिक बी क्वालीफिकेशन स्तर 32 मिनट 10 सेकंड था। प्रीजा ने दो साल पहले ग्वांग्झू एशियाई खेलों में 10000 मीटर में स्वर्ण, जबकि 5000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता था, जबकि कविता ने 10000 मीटर में रजत और 5000 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया था।

इस बीच भारत लंदन खेलों के दौरान ओलिम्पिक इतिहास का अपना ट्रैक और फील्ड का दूसरा सबसे बड़ा दल उतारेगा। उसके 14 एथलीट ओलिम्पिक ए और बी क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

सिडनी 2000 ओलिम्पिक में रिकॉर्ड 24 एथलीटों ने ट्रैक और फील्ड में भारत का प्रतिनिधत्व किया था। प्रीजा ने दो साल पहले ग्वांग्झू एशियाई खेलों में 10000 मीटर में स्वर्ण जबकि 5000 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता था, जबकि कविता ने 10000 मीटर में रजत और 5000 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया था।

इस बीच भारत लंदन खेलों के दौरान ओलिम्पिक इतिहास का अपना ट्रैक और फील्ड का दूसरा सबसे बड़ा दल उतारेगा। उसके 14 एथलीट ओलिम्पिक ए और बी क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने में कामयाब रहे हैं। सिडनी 2000 ओलिम्पिक में रिकार्ड 24 एथलीटों ने ट्रैक और फील्ड में भारत का प्रतिनिधत्व किया था। (भाषा)

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

बैंगलूरू के बल्लेबाज ढहे राजस्थानी रजवाड़ों के सामने, नहीं आया एक भी 50

IPL PLayoffs में विराट कोहली के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी, चहल ने किया चलता

राजस्थान ने टॉस जीतकर बेंगलुरु के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

KKR vs SRH : Shahrukh Khan मैच के बाद हुए अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती

'मैं तो अपनी टीम बनाऊं', महेंद्र सिंह धोनी ने पोस्ट लिखकर सबको हैरत में डाला