भारतीय खेलों में शुरू हुआ नया युग-नारंग

Webdunia
गुरुवार, 16 अगस्त 2012 (22:13 IST)
FILE
ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर लौटे राइफल निशानेबाज गगन नारंग ने गुरुवार को यहां कहा कि लंदन ओलिंपिक से भारतीय खेलों में एक नए युग की शुरुआत हुई है और इसे आने वाले समय में ज्यादा मजबूत किए जाने की जरूरत है।

लंदन ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग का यहां मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में शाही स्वागत हुआ और इस विश्वद्यालय के कुलाधिपति डॉ. ओपी भल्ला ने नारंग को उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए चौथे मानव रचना कीर्ति पुरस्कार तथा 11 लाख रुपए की नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। नारंग इस विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं और वे 2013 में यहां से पास आउट होंगे।

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में अपने शाही स्वागत से अभिभूत नारंग ने कहा, हरियाणा मेरे दिल में एक खास स्थान रखता है, क्योंकि मेरे माता-पिता का संबंध इसी राज्य से है और यह राज्य खेलों को बढ़ावा देने में देश में सबसे आगे है।

राइफल निशानेबाज ने ओलिंपिक के अपने पहले पदक और भारत के कुल छह पदकों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, लंदन ओलिंपिक से भारतीय खेलों में एक नए युग की शुरुआत हुई है और मुझे खुशी है कि मैंने कांस्य पदक जीतकर इसमें अपनी तरफ से एक योगदान दिया।

वर्ष 1997 में 14 वर्ष की उम्र में निशानेबाजी की शुरुआत करने वाले और 2012 में लंदन ओलिंपिक में अपनी कीर्ति पताका फहराने वाले नारंग ने कहा, मेरे माता-पिता ने एक प्‍लॉट बेचकर मुझे पहली राइफल दिलाई थी, जिसके बाद हम 15 साल तक किराए के मकान में रहे थे।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि एक मंजिल पर पहुंचने के लिए आपको जीवन में बड़ा संघर्ष करना पड़ता है और अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्धता दिखानी पड़ती है। मेरे लिए भी इस मंजिल तक पहुंचने का सफर बहुत लंबा रहा। वर्ष 2003 के एफ्रो एशियाई खेलों में मैंने अपना पहला मेडल जीता था। तब जसपाल राणा हमारे हीरो हुआ करते थे। यह जसपाल ही थे, जिन्होंने निशानेबाजी को बुलंदियों पर पहुंचाया था।

खेलों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर जोर देते हुए कांस्य विजेता ने कहा, अपने करियर में माता-पिता के बाद मुझे टीचर्स से काफी समर्थन मिला। सरकार और कॉर्पोरेट ने भी काफी समर्थन दिया, लेकिन ओलिंपिक खेलों में बुहत कुछ किए जाने की जरूरत है, तभी जाकर आप चीन जैसे देशों की बराबरी पर पहुंच पाएंगे।

लंदन से लौटने के बाद पुणे, हैदराबाद और अब यहां हरियाणा में अपने स्वागत को अभूतपूर्व बताते हुए उन्होंने कहा, पदक जीतने के बाद जब खिलाड़ी का इस तरह सम्मान होता है, तब लगता है कि जो खून-पसीना बहाया था, वह सार्थक साबित हो गया। (वार्ता)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)