मछली बेचने वाला करेगा 'मैसी मैच' की रैफरिंग

Webdunia
मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (19:16 IST)
मछली बेचने वाले से फीफा से मान्यता प्राप्त सहायक रेफरी बने विप्लव पोद्दार ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और अब उन्हें दो सितंबर का इंतजार है, जो उनके जीवन का सबसे यादगार पल होगा।

पोद्दार अर्जेन्टीना और वेनेजुएला की राष्ट्रीय टीमों के बीच होने वाले इस बहुचर्चित फुटबॉल मुकाबले के जर ि ए मैच अधिकारियों की सूची में नाम दर्ज कराएंगे।

इस मैच में पोद्दार तीन में से एक मैच अधिकारी होंगे। सेना के रैफरी ए अर्जुनन को लगी चोट के कारण नाम वापिस लेने के बाद उनका चयन किया गया।

इस साल फीफा का लाइसेंस लेने वाले पोद्दार का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। वह बंगाल के हुगली जिले में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। कोर्ट बाजार में कभी मछली बेचने वाले पोद्दार सेरमपुर के लोगों के लिये ‘मैसी’ से कम नहीं।

पोद्दार कहा हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है। लोग कह रहे हैं कि मैसी का ऑटोग्राफ या फोटो लेकर आना। सभी मैच के बाद मेरा हाथ छूना चाहते हैं क्योंकि मैं मैसी से हाथ मिलाऊंगा। उन्होंने कहा घोषणा होने के बाद से मेरा फोन लगातार बज रहा है। मुझे कल पहुंचना है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या