माली का बेटा रोनोल्डो दुनिया का सबसे मालामाल फुटबॉलर

Webdunia
12 जून से ब्राजील में शुरू हो रहे विश्व कप फुटबॉल में जिन सितारों पर दुनियाभर की नजरें टिकी होंगी उनमें पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर 29 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी शामिल होंगे जिन्हें फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा ने 'गोल्डन बूट' देकर नवाजा गया था।
FILE

रियाल मैड्रिड की तरफ से तहलका मचाने वाले रोनाल्डो पर अभी उम्र का असर नहीं हुआ है लेकिन यह भी माना जा रहा है कि यह विश्व कप उनका आखिरी विश्व कप भी साबित हो सकता है।

बहरहाल, ये तथ्य भी सबके सामने हैं कि माली का यह बेटा आज दुनिया का सबसे धनवान फुटबॉलर है। आज भले ही रोनाल्डो के पिता इस ‍दुनिया में नहीं हैं लेकिन गरीब घर में जन्म लेकर 'ठोकर की दुनिया का बादशाह' बनने की उनकी कहानी बेहद दिलचस्प तो है ही साथ ही उन लोगों के लिए मिसाल है, जो गरीबी का रोना रोते रहते हैं और जिंदगी से लड़ने की हिम्मत खो देते हैं।

5 फरवरी 1985 का वह दिन था और वक्त था सुबह के 10 बजकर 20 मिनट... तभी डॉक्टर ने जोस डिनिस एवियरो को बताया कि उनकी पत्नी मारिया डोलेरोस ने एक बेटे को जन्म दिया है, तब मारिया की बहन भी अस्पताल में मौजूद थीं।

जब उन्हें प्रसूति के बाद जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया तो पिता, जो पेशे से माली का काम करते थे, जश्न मनाने के लिए शराब पीने चले गए... मारिया ने अपनी बहन से कहा कि मेरे बेटे का नाम क्या रखेंगे?

तब अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड ‍रीगन हुआ करते थे। मारिया ने बहन को सुझाया कि क्यों न हम इसका नाम राष्ट्रपति के नाम पर रख दें। आखिरकार तय हुआ कि इसका नाम रोनाल्डो रखा जाए, जो ‍रोनाल्ड रीगन से मिलता-जुलता रहेगा।

तब भला किसे पता था कि रोनाल्डो ने इस हसीन दुनिया में सिर्फ और सिर्फ फुटबॉलर बनने के लिए अपनी आंखें खोली हैं और जब यह जवान होगा, तब लोग ‍क्रिस्टियानो से नाम से पहचानेंगे।

रोनाल्डो के पिता सरकारी महकमे में माली के पद पर थे और उनका काम था पार्क और मैदानों की देखभाल करना लेकिन उनके वेतन का ज्यादातर हिस्सा शराब में चला जाता था। टीन का घर था और इसी घर में रोनाल्डो का बचपन बीता।

वे घर में फुटबॉल से अभ्यास करते, वह भी मां से छुपकर। रोनाल्डो की मां मारिया अपना घर चलाने के लिए दूसरे के घरों में जाकर खाना बनाने और साफ-सफाई का काम किया करती थी।

फुटबॉल की दीवानगी रोनाल्डो के दिमाग पर किस तरह छाई हुई थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह स्कूल से आने के बाद मां से झूठ बोलकर फुटबॉल खेलने चले जाया करता था। जब उसकी उम्र 11 बरस की हुई, तब उसे स्पोर्टिंग लिखन फुटबॉल क्लब के ट्रॉयल्स का प्रस्ताव मिला।

शराब के नशे में तो नहीं डूबे रोनाल्डो... अगले पन्ने पर पढ़ें..


जो मां कभी उसके फुटबॉल को पसंद नहीं करती थी, उसी ने अपने दिल पर पत्थर रखकर बेटे को घर से दूर भेजा ताकि वह बाप की तरह बड़ा होकर शराब के नशे में न डूब जाए। रोनाल्डो शराब के नशे में तो नहीं डूबे, अलबत्ता उनके जादुई खेल का नशा पूरी दुनिया पर छा गया।
FILE

2002 में जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में कदम रखा तो केवल 5 गोल दागे थे लेकिन 10 साल के करियर में 7 जनवरी 2014 का दिन आया, तब उन्होंने 400वां गोल दागा। आज किसी से दुनिया के 5 स्टार फुटबॉलरों के नाम पूछ लें तो उसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम जरूर शुमार होगा।

अब आप यह भी जान लें कि माली के घर में जन्म लेकर टीन के शेड में रहकर अभावों में अपना बचपन बिताने वाले रोनाल्डो की सालाना कमाई कितनी है? रोनाल्डो सालभर में फुटबॉल खेलकर और विभिन्न प्रचार माध्यमों से 122 मिलियन पाउंड कमाते हैं, जो भारतीय रुपयों में आंकड़ा 1247.34 करोड़ बैठता है। यह आंकड़ा उन्हें दुनिया का सबसे धनवान फुटबॉलर बनाता है।

ऐसा नहीं है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल की कमाई से अपनी तिजोरी भर रहे हैं या सिर्फ बैंक-बैलेंस बढ़ा रहे हैं। वे कई सामाजिक क्षेत्रों में भी अपनी कमाई को खर्च करते हैं। यही नहीं, एक बार तो उन्होंने 10 महीने के बच्चे के इलाज के लिए 51 लाख रुपए (83 हजार डॉलर) की राशि दी थी।

विश्व कप फुटबॉल में पुर्तगाल का यह कप्तान अपने कदमों का जादू किस तरह बिखेरेगा, यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि वह अपने चाहने वालों को निराश नहीं करेगा।

सनद रहे है कि सोशल मीडिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फेसबुक पेज पर 8.2 करोड़ लोग लाइक हैं जबकि ट्‍विटर पर 2.6 करोड़ से ज्यादा लोग उनके फॉलोअर हैं। समझ में आ जाना चाहिए कि रोनाल्डो का आज की तारीख में कैसा रुतबा है। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

सभी देखें

नवीनतम

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही