रूस ने अपनी चमक से दुनिया को किया चकाचौंध

Webdunia
शनिवार, 8 फ़रवरी 2014 (01:26 IST)
FC
सोच्चि (रूस)। तमाम आलोचनाओं और आशंकाओं को दरकिनार कर रूस ने सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक के रंगारंग उद्‍घाटन समारोह में शुक्रवार को यहां संगीत, परंपरा और आधुनिकता का ऐसा ताना बुना कि दुनिया बस देखती रह गई।

सोच्चि के फिश्त ओलंपिक स्टेडियम में ढाई घंटे तक चले इस समारोह को दुनियाभर में करोड़ों लोगों ने टेलीविजन पर देखा जबकि करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। समारोह में लाइट शो और रूस के शास्त्रीय संगीत की धूम रही। रूस की शास्त्रीय कलाकार अन्ना नेत्रेब्को ने ओलंपिक गीत पर प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने खेलों के शुरू होने की औपचारिक घोषणा की। समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद थे। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। ये खेल 23 फरवरी तक चलेंगे।

रूस में पहली बार शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है, जिसमें रिकॉर्ड 88 देशों के करीब 3000 एथलीट सात खेलों की 15 स्पर्धाओं में 98 पदकों के लिए जूझेंगे।

50 अरब डॉलर की राशि से सोच्चि को सजाया...आगे पढ़ें..


FC
काले सागर के तट पर स्थित सोच्चि को इन खेलों के आयोजन के लिए 50 अरब डॉलर की भारी-भरकम लागत से सजाया-संवारा गया है, जो कि अब तक किसी भी ओलंपिक पर खर्च की गई सबसे बड़ी राशि है।

रूस 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद पहली बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले सोवियत रूस ने 1980 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी की थी।
FC

दरअसल राष्ट्रपति पुतिन इन खेलों के माध्यम से रूस की आधुनिक तस्वीर दुनिया को दिखाना चाहते हैं लेकिन समलैंगिकों के खिलाफ देश में पारित कानून, सुरक्षा कारणों, होटलों और अन्य सुविधाओं की कमी तथा सोच्चि में आवारा कुत्तों को मारे जाने के मुद्दों ने रूस को आलोचकों के निशाने पर ला दिया था।

सोच्चि के पास स्थित मुस्लिम बहुल उत्तरी काकेशस क्षेत्र के चरमपंथियों ने इन खेलों को निशाना बनाने की धमकी दी है। इसके मद्देनजर सोच्चि में सभी खेल स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और यहां तैनात 37000 सुरक्षाकर्मियों को हाईअलर्ट पर रखा गया है।

आतंकवादियों की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए रूस के साथ पश्चिमी देशों की सुरक्षा एजेसियां भी मिलकर काम कर रही हैं। अमेरिका ने काले सागर में अपने दो जहाज तैनात किए हैं, ताकि वह किसी भी आपात स्थिति में अपने नागरिकों को यहां से निकाल सके।

सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने दावा किया है कि ये खेल भविष्य के मेजबानों के लिए एक शानदार मानक स्थापित करेंगे। स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष दिमित्री चेर्नीशेको ने कहा, हम शानदार खेलों का आयोजन करेंगे। रूस ने भविष्य के मेजबानों के लिए एक शानदार उदाहरण पेश किया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

सभी देखें

नवीनतम

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

IPL 2024: राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)