रोजर फेडरर की रिकॉर्ड जीत

ड्यूकोविच भी क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
रविवार, 23 जनवरी 2011 (19:13 IST)
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में टोमी रोबरेडो को चार सेट तक चले मुकाबले में हराकर लगातार 27 बार क्वार्टर फाइनल में पहुँचने के ज िमी कॉ नर्स के ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड की बराबरी की।

पिछले चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त इस स्विस खिलाड़ी ने स्पेन के गैरी बरीय रोबरैडो को दो घंटे 25 मिनट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया।

यह लगातार 27वाँ मौका है जबकि फेडरर किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुँचे हैं। वह आखिरी बार 2004 में फ्रेंच ओपन के अंतिम आठ में जगह नहीं बना प ा ए थे।

फेडरर का अगला मुकाबला हमवतन स्टेनिस्लास वावरिंका और चार बार सेमीफाइनल तक पहु ँचने वाले अमेरिकी एंडी रोडिक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

फेडरर के अलावा तीसरी वरीयता प्राप्त नोवाक ड्यूकोविच ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने 14वीं वरीय स्पेनिश खिलाड़ी निकोलस अलमार्गो को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-0 से हराया।

स्पेन के खिलाड़ियों के लिये आज का दिन अच्छा नहीं रहा क्योंकि उसके नौवीं वरीय खिलाड़ी फर्नांडो वर्डास्को भी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ प ा ए। उन्हें चेक गणराज्य के छठी वरीय टामस बर्डिच ने 6-4, 6-2, 6-3 से मात दी। ड्यूकोविच और बर्डिच क्वार्टर फाइनल में आमन े- सामने होंगे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या