रोडिक और मरे सेमीफाइनल में

Webdunia
शनिवार, 13 जून 2009 (19:15 IST)
चार बार के विजेता एंडी रोडिक और शीर्ष वरीयता प्राप्त एंडी मरे ने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला कायम रखते हुए यहाँ खेले जा रहे क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन आठवीं वरीयता प्राप्त माडी फिश की चुनौती समाप्त हो गई।

दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका के रोडिक शुक्रवार को क्रोएशिया के इवो कार्लोविक को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6 और 7-6 से हराकर अंतिम चार में स्थान बनाया। रोडिक को इस मुकाबले को जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा और दोनों सेट का फैसला टाईब्रेक में जाकर हुआ।

एक अन्य मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के एंडी मरे ने आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के मार्डी फिश को 7-5 6-3 से हरा सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। मरे को पहले सेट में फिश के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा।

हालाँकि आखिरकार उन्होंने अपने जोरदार रिटर्नो और वाली से फिश को चित करते हुए पहला सेट 7-6 से जीत लिया। फिर दूसरे सेट में मरे को अमेरिकी खिलाड़ी से कोई चुनौती नहीं मिली और उन्होंने दूसरा सेट 6-3 से जीत मुकाबला जीत लिया। अब उनका सेमीफाइनल में स्पेन के जुआन कार्लोस फरेरो से मुकाबला होगा।

फरेरो ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम के स्टीव डेरिस को एक कड़े मुकाबले में 4-6, 6-3 और 6-4 से हरा सेमीफाइनल में स्थान बनाया है। हालाँकि फरेरो की शुरुआत काफी हाहाकारी थी। वे पहला सेट 4-6 से गँवा चुके थे, लेकिन फिर फरेरो ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए बाकी के दो सेट जीतकर सेमीफाइनल की राह पकड़ी।

उधर, छठी वरीयता प्राप्त अमेरिका के जेम्स ब्लैक ने भी 14वीं वरीयता प्राप्त रूस के मिखाइल यूजेनी को 7-6 6-3 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित