नज़्म : 'ज़ख़्म और मरहम'

Webdunia
शायर - मेहबूब राही

तुम आखिर मेरी क्या हो = सच हो या एक सपना हो
जानी अन्जानी सी हो = या एक कहानी सी हो

मैं भूल चुका हूँ सबकुछ = वह बीती पुरानी बातें
वह प्यारी सुहानी बातें = जानी अनजानी बातें

ज़ुल्फ़ों में जीने के दिन = आँखों से पीने के दिन
घड़ियाँ वो मसर्रत वाली = प्यार और मोहब्बत वाली

ऎसे में अचानक फिर तुम = हालात के मोड़ पे मुझसे
क्यों आकर टकराई हो = ज़ख़्म पुराने मेरे

फिर से ताज़ा करती हो = क्यों मुझको तुम्हारी आँखें
रह रह कर बहकाती हैं = क्यों फिर से तुम्हारी ज़ुल्फ़ें साँसों को महकाती हैं

क्यों फूल सा बदन तुम्हारा = ख़ुशबू सी बिखराता है
क्यों देख के तुम को फिर से = बीता वक़्त याद आता है

क्यों याद दिलाती हो तुम = मेरे वह दिन और रातें
वह सपनों की बारातें = वह ख़ुशियों की सोग़ातें

मैं सब कुछ भूल चुका हूँ = जब आ ही चुकी हो तो फिर
वह ज़ख़्म पुराने मेरे = जो फिर से सुलग उठ्ठे हैं

मैं फिर से तड़प रहा हूँ = उन ज़ख़्मों पर तुम अपनी
चाहत का मरहम रख दो = वह सुख मुझको लौटा दो

बरसों से जिसके लिए मैं = दिन रात तरस रहा हूँ

चाहत को मेरी जो तुमने = पहले की तरह ठुकराया
हरगिज़ न मैं सह पाऊँगा = बे मौत ही मर जाऊँगा

पेशकश : अज़ीज़ अंसारी

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

वरुण धवन की फिटनेस का राज़ हैं ये 5 Detox Drinks, ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल

खीरे के छिलकों से बनाएं ये हेयर मास्क, बाल बनेंगे मुलायम और खूबसूरत

उलझे और फ़्रीज़ी बालों को मुलायम बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 हेयर मास्क

Men Face Glow Tips: इन 8 आदतों से भारतीय पुरुष की स्किन रहेगी ग्लोइंग और हेल्दी

कंसीलर लगाने से चेहरे पर आ जाती हैं दरारें, तो अपनाएं ये 5 सिंपल टिप्स