जिगर के मुनफ़रीद अशआर

Webdunia
* तोहीन-ए-इश्क़ देख न हो ऎ जिगर न हो
हो जाए दिल का खून मगर आँख तर न हो

* मेरा कमाल-ए-श'र बस इतना है ऎ जिगर
वो मुझ पे छा गए मैं ज़माने पे छा गया

* अल्लाह अगर तौफ़ीक़ न दे इंसान के बस का काम नहीं
फ़ैज़ान-ए-मोहब्बत आम सही, इरफ़ान-ए-मोहब्बत आम नहीं

* वो अदा-ए-दिलबरी हो, कि नवा-ए-आशिक़ाना
जो दिलों को फ़तहा करले वही फ़ातेह-ए-ज़माना

* क्या कशिश हुस्न-ए-बेपनाह में है
जो क़दम है उसी की राह में है

* बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर
वो ज़िन्दगी है जो कांटों के दरमियाँ गुज़रे

* आँखों में नूर, जिस्म में बन कर वो जाँ रहे
यानी हमीं में रेह के वो हम से निहाँ रहे

* शब-ए-फ़िराक़ है और नींद आई जाती है
कुछ इस में उनकी तवज्जो भी पाई जाती है

* आई है मौत मंज़िल-ए-मक़सूद देख कर
इतने हुए क़रीब के हम दूर हो गए

* बाद मरने के भी क़रार नहीं
मर्ग-ए-नाकाम इस को कहते हैं

* जहाँ वो हैं वहीं मेरा तसव्वुर
जहाँ मैं हूँ ख्याल-ए-यार भी है

* नहीं जानते कुछ कि जाना कहाँ है
चले जा रहे हैं मगर जाने वाले

* जान ही दे दी जिगर ने आज पा-ए-यार पर
उम्र भर की बेक़रारी को क़रार आ ही गया

* सब पे तू मेहरबान है प्यारे
कुछ हमारा भी ध्यान है प्यारे

* तू जहाँ नाज़ से क़दम रख दे
वो ज़मीं आसमान है प्यारे


* होती ही नहीं कम शब-ए-फ़ुरक़त की सियाही
रुखसत हुई क्या शाम के हमराह सहर भी

* दर्द-ओ-ग़म दिल की तबीयत बन चुके
अब यहाँ आराम ही आराम है

* तूल-ए-ग़म-ए-हयात से घबरा न ऎ जिगर
ऎसी भी कोई शाम है जिस की सहर न हो

* सभी अन्दाज़-ए-हुस्न प्यारे हैं
हम मगर सादगी के मारे हैं

* उनका जो फ़र्ज़ है वो एहल-ए-सियासत जानें
मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुंचे

* सय्याद ने लूटा था अनादिल का नशेमन
सय्याद का लुटता हुआ घर देख रहा हूँ

* उस ने शानों पे ज़ुल्फ़ बरहम की
खैर यारब निज़ाम-ए-आलम की

* ये इश्क़ नहीं आसाँ बस इतना समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है

* वफ़ा का नाम कोई भूल कर नहीं लेता
तेरे सुलूक ने चौंका दिया ज़माने को

* दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद
अब मुझको नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद

* जान कर मिनजुम्ला-ए-खासान-ए-मयखाना मुझे
मुद्दतों रोया करेंगे जाम-ओ-पैमाना मुझे

* यूँ ज़िन्दगी गुज़ार रहा हूँ तेरे बग़ैर
जैसे कोई गुनाह किए जा रहा हूँ मैं

* दिल को सुकून रूह को आराम आ गया
मौत आ गई कि यार का पैग़ाम आ गया

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

2025 की न्यू ईयर पार्टी में दिखें सबसे खास : जानिए परफेक्ट आउटफिट्स और स्टाइल आइडियाज

New Year 2025 : फोटो बूथ से लेकर डांस फ्लोर तक, इन डेकोरेशन आइडियाज से मनाएं घर पर नए साल का जश्न

नव वर्ष 2025 पर एक बेहतरीन कविता : नए वर्ष में

New Year 2025 Cake Recipe: नए साल का जश्न मनाएं इन स्पेशल केक के साथ, अभी नोट करें रेसिपी

new year celebration cake: सर्दभरे मौसम में न्यू ईयर के आगमन पर बनाएं ये हेल्दी केक

सभी देखें

नवीनतम

न्यू ईयर पर लें 7 नए संकल्प, वर्ष 2025 में पलट जाएगी किस्मत

Ayurvedic Skincare : बिना केमिकल के ऐसे पाएं त्वचा की नमी और निखार

डिटॉक्स टी : फेफड़ों को साफ करने और मजबूत बनाने का रामबाण उपाय

गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती कब है?

सर्दियों में बीमारियों से रहना है दूर तो इस तरह से खाएं किशमिश