अतीक़ की ग़ज़लें

Webdunia
Aziz AnsariWD
1. बेरवानी सी इक रवानी का
ज़ाएचा लिख रहा हूँ पानी का

अर्शपैमा बना गया है मुझे
मसअला मेरी बेमकानी का

तेह को ऊपर उछाल लाओगे
जब भी समझोगे भेद पानी का

दे गया हूँ निशान दुनिया को
बे निशाँ होके हर निशानी का

चख रहा हूँ नफ़स नफ़स पल पल
ज़ाएक़ा, मर्ग-ए-नागहानी का

जिसको समझे थे हम सुकून-ए-दवाम
वो भी इक बुलबुला था पानी का

जो अभी तक लिखा गया न 'अतीक़'
ऐसा इक बाब हूँ कहानी का

2. ख़ौल से अपने, न बाहर होना
ये तो है, दीदा-ए-बीना खोना

जब सराबों के शनावर होना
तुम भी सहरा में समन्दर बोना

ऐसा अंधों में है रोना धोना
जैसे बहरों मे ग़ज़ल ख़्वाँ होना

जब थका डाले सफ़र जीवन का
अपने अन्दर ही सिमट कर सोना

प्यास ने डस के सुझाया मुझको
सेरलब, ख़ुद ही को पी कर होना

लोग बौने हैं तो बौने ही सही
तुम मेरे क़द के बराबर होना

मेरा मैं जब कभी ललकारे है
मुझको आ जाए है ख़ुद पर रोना

तेरी आमद से मेरे आँगन का
कितना गुलनार है कोना कोना

उनसे मिल कर ही ये समझोगे 'अतीक़'
ख़ुद को पाना ही है ख़ुद को खोना

ग़ज़ल के कठिन शब्दों के अर्थ
ख़ौल----अवक़ात--कवर---लिहाफ़
दीदा-ए-बीना-----मन ई आँख
सराब-----धूप में रेगिस्तान की रेत पर पानी होने का धोका
शनावर ----तैराक, सहरा----- मरुस्थल
ग़ज़ल ख़्वाँ होना-----ग़ज़ल गाना
सेर-ए-लब ------होंटों की प्यास बुझाना
आमद से -------आने से

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

प्राइमरी टीचिंग में करियर बनाएं

वरुण धवन की फिटनेस का राज़ हैं ये 5 Detox Drinks, ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल

खीरे के छिलकों से बनाएं ये हेयर मास्क, बाल बनेंगे मुलायम और खूबसूरत

उलझे और फ़्रीज़ी बालों को मुलायम बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 हेयर मास्क

Men Face Glow Tips: इन 8 आदतों से भारतीय पुरुष की स्किन रहेगी ग्लोइंग और हेल्दी