नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के निकट शुक्रवार रात दिल्ली पुलिस की 26 वर्षीय महिला उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मतदान से एक दिन पहले हुई इस हत्या से सनसनी फैल गई।
पुलिस ने कहा कि एसआई प्रीति अहलावत पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में तैनात थीं। वे 2018 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर रात लगभग 9.30 बजे कॉल आई। उनके सिर में गोली लगी थी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (रोहिणी) एसडी मिश्रा ने कहा कि हमने संदिग्ध को पहचान लिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी एकत्रित कर ली गई है। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से 3 खाली कारतूस मिले हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि संदेह है कि आपसी रंजिश के कारण हत्या की गई।