Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या
, रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (09:06 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने रंजीत को उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुई। रंजीत बच्चन अपने एक दोस्त आशीष श्रीवास्तव के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब वह ग्लोब पार्क से निकल रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। हादसे में रंजीत के दोस्त आशीष भी घायल हुए हैं। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 
 
रंजीत बच्चन हजरतगंज के ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे। वह समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया करते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी मध्य दिनेश सिंह ने बताया कि आज सुबह टहलने के लिए रणजीत अपने घर से निकले थे इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने रणजीत पर हमला किया है मामले की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की भी उनके ही घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहीन बाग में युवक ने क्यों चलाई गोलियां, चाचा ने खोला राज