Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिंदू महासभा अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या, 4 पुलिसकर्मियों को महंगी पड़ी लापरवाही

हमें फॉलो करें हिंदू महासभा अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या, 4 पुलिसकर्मियों को महंगी पड़ी लापरवाही

अवनीश कुमार

, रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (12:36 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरे लखनऊ में सनसनी फैली गई। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। 
 
पुलिस ने हत्यारों की धरपकड़ के लिए 8 टीमों का गठन किया है और प्रथम दृष्टि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार कमिश्नर ऑफ पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष की हत्या को लेकर लापरवाही बरतने वाली चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
मामले को लेकर कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत पांडे के निर्देश पर चौकी प्रभारी परिवर्तन चौक के संदीप व पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी प्रयास कर रही है।
 
डीसीपी मध्य दिनेश सिंह ने बताया कि आज सुबह टहलने के लिए रणजीत अपने घर से निकले थे इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने रणजीत पर हमला किया है मामले की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के मुताबिक, मामले की जांच में कुल 8 टीमों को लगाया गया है। मृतक रंजीत बच्चन के खिलाफ गोरखपुर जिले में एक एफआईआर भी दर्ज है। पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल में जुटी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलिस पैरी का ऑलराउंड प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया