मप्र विधानसभा केदो अफसर बर्खास्त

Webdunia
बुधवार, 22 फ़रवरी 2012 (08:00 IST)
हाईकोर्ट के निर्देश पर विधानसभा प्रशासन ने दो अफसरों अपर सचिव सत्यनारायण शर्मा और अवर सचिव कमलाकांत शर्मा को बर्खास्त कर दिया है। दोनों के ऊपर फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने का आरोप था।


जानकारी के अनुसार विवेक लखेरा ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। वकील अरविंद श्रीवास्तव ने इसमें पक्ष रखा था। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर विधानसभा प्रशासन ने दोनों अधिकारियों को सेवामुक्त कर दिया है। गौरतलब है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के समय इनकी नियुक्ति हुई थी। सत्यनारायण शर्मा के घर पर तो छापामारी कार्रवाई हुई थी। इसमें शिक्षण संस्थान में दखल सहित कई खुलासे हुए थे। लगभग आठ साल पहले भाजपा के कई विधायकों ने विस अध्यक्ष से सचिवालय में अवैध नियुक्तियों की जांच व कार्रवाई की मांग की थी। जांच में नियुक्तियों का फर्जीवाडा उजागर हुआ था। हाईकोर्ट में भी विस सचिवालय ने नियमों का पालन नहीं होने की बात स्वीकार की थी। कोर्ट ने 21 फरवरी तक इस मामले में कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए थे।

Show comments