नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की

Webdunia
बुधवार, 4 जनवरी 2012 (22:50 IST)
गुलाबरा स्थित श्री जय संतोषी माता मंदिर में बुधवार की शाम का दृश्य अद्भुत था। नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की, मथुरा से निकालने प्रभु आए हैं, लियो प्रभु अवतार जैसे मंगल गीतों की धुन पर संपूर्ण भक्तगण झूमते नजर आ रहे थे। अवसर था श्रीमद् भागवत कथा का जिसमें कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हरदा से पधारे आचार्य नारायण महाराज ने कथा सुनाते हुए भक्तों को बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर कारागाह को भी मंदिर बना दिया। अतः भजन करने वालों के लिए जेल भी मंदिर बन जाता है और ना करने वालों को मंदिर भी कारागाह। पंडित जी ने प्रवचन में कहा कि कंस अहंकार का प्रतीक है और जब हम भगवान को अपने मन में बैठाते हैं तो अहंकार निकल जाता है। कलयुग में केवल ईश्वर नाम ही सर्वपति है। इस समूचे दृश्य के बीच मंदिर प्रांगण गोकुलधाम की तरह ही नजर आ रहा था। इस अवसर पर बच्चों को गुब्बारे, फल व मिठाई भी वितरित की गई।

Show comments