बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

Webdunia
रविवार, 8 जनवरी 2012 (00:49 IST)
लगातार कटते वनों से बढ़ते प्रदूषण, शिक्षा का जीवन में महत्व, यातायात के नियमों का पालन जैसी अनेक समस्याओं पर बच्चों ने मॉडल बनाकर इनका निदान सुझाया। नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा तैयार इन मॉडलों की अतिथियों व अभिभावकों ने सराहना की।


यह सब देखने को मिला शहर के महर्षि विद्या मंदिर में शनिवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में। इसमें विद्यार्थियों ने स्थानीय स्तर से लेकर विश्व स्तरीय समस्यों का न केवल प्रदर्शन किया, बल्कि इनके निराकरण के उपाय भी सुझाए। प्रदर्शनी का शुभारंभ केके कॉन्वेंट के प्राचार्य डॉ. लवेश राठौर ने किया। संस्था प्राचार्य रेणु राय भी मौजूद थीं। डॉ. राठौर ने बाल वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि निमाड़ प्रतिभाओं की खान है। यदि इन्हें सही मार्गदर्शन और सुविधाएँ जुटा दी जाए तो ये राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व अभिभावक उपस्थित थे। -निप्र

Show comments