TOP 4 में आने के बाद भारतीय टीम ने की UAE के बीच पर मस्ती, वीडियो हुआ वायरल

Webdunia
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (12:45 IST)
2 बार की विजेता भारतीय टीम अपने पहले 2 मैच जीतकर टॉप 4 में जगह बना चुकी है। 28 अगस्त को टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मैच में 5 विकेटों से मात दी। वहीं हॉंगकॉंग को 40 रनों से हराकर ग्रुप ए में टीम इंडिया शीर्ष पर रही। अब भारत का मुकाबला 4 सितंबर को पाकिस्तान बनाम हॉंगकॉंग के विजेता के खिलाफ होगा।

हालांकि इस मैच में काफी समय है इस कारण भारत की टीम ने कल संयुक्त अरब अमीरात के तट पर मस्ती का मौहाल बनाया। आखिर भारत बनाम पाकिस्तान एक बेहद ही मानसिक तनाव वाली स्थिति पैदा कर देता है तो खिलाड़ियों ने खुद का मनोरंजन करने के लिए सर्फिंग, बीच वॉलीबॉल का रास्ता अपनाया।

इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया। वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी पानी में सर्फिंग का आनंद लेते हुए दिखे तो अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा जैसे युवा भी पीछे नहीं रहे।

कल बांग्लादेश पर श्रीलंका की जीत से यह साफ हो गया है कि टॉप 4 की टीमों को अब हल्क में नहीं लिया जा सकता। श्रीलंका ने बांग्लादेश को अंतिम ओवरों में चले मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। वहीं आज पाकिस्तान अगर हॉंगकॉंग को हरा देता है तो टॉप 4 में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और अब तक अपने सभी मैच जीत चुका अफगानिस्तान होगा।

यही कारण है कि मैदान पर चुस्त दिखने के लिए खिलाड़ियों ने मस्ती का रास्ता चुना ताकि जब मैदान में फुर्ती दिखाने का समय हो तो शरीर तरोताजा रहे।

गौरतलब है कि टॉप 4 या सुपर 4 में सभी टीमें अपने ग्रुप की टीम और दूसरे ग्रुप की टीम के साथ 1-1 मैच खेलेगी। इसके बाद टॉप 4 की टॉप 2 टीम आपस में खिताबी जंग के लिए भिड़ेगी जो 11 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख