एशिया कप से ठीक पहले गत विजेता और मेजबान श्रीलंका घिरी कोविड और चोटों से

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2023 (12:58 IST)
श्रीलंका Srilanka को शुक्रवार को करारा झटका लगा जब उसके चार क्रिकेटरों का चोट लगने और COVID 19 पॉजिटिव आने से आगामी एशिया कप में खेलना संदिग्ध हो गया।तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा और लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा चोटिल हैं जबकि कुसाल परेरा और अविष्का फर्नांडो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं।

चामीरा कंधे की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो सकते हैं जो उन्हें हाल में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान लगी थी।

ESPN क्रिकइंफो की खबर के अनुसार हसारंगा को एलपीएल फाइनल से पहले जांघ में हल्की चोट लगी थी जिससे हो सकता है कि वह एशिया कप में अपनी टीम के शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पायें।

श्रीलंका एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पालेकेले में 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा।श्रीलंका की मुश्किल तब और बढ़ गयी जब बल्लेबाज परेरा और फर्नांडो को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया। दोनों को निगरानी में रखा गया है और टीम में उनका शामिल होना उनके उबरने की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा।

श्रीलंकाई टीम प्रबंधन ने कहा कि दोनों को एलपीएल 2023 के अंतिम चरण के दौरान कोविड-19 संक्रमण हुआ।
एशिया कप के लिए टीम में शामिल होने के लिए उन्हें जांच में नेगेटिव होना चाहिए।

गौरतलब है कि श्रीलंका ही ऐसी टीम है जिसने भारत के बाद सर्वाधिक एशिया कप खिताब अपने नाम किए हैं। साल 2022 में भी टीम ने पाकिस्तान को हराकर यह कप अपने नाम किया था। इस बार एशिया कप का 70 फीसदी भाग श्रीलंका में ही खेला जाना है क्योंकि शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को इस कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन इन खबरों से श्रीलंका के कप्तान दासुन शनका के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच सकती हैं।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख