बतौर कप्तान पहले एशिया कप में खिताब जिताने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (16:08 IST)

साल 2018 में विराट कोहली के बिना भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप में उतरी थी। भारतीय टीम कागज पर मजबूत थी लेकिन पिछले साल चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से हार चुकी थी और उसका डर अभी भी टीम के मानस पटल पर था।

यह टूर्नामेंट दरअसल भारत में खेला जाना था लेकिन पाकिस्तान की मेजबानी ना करना पड़े इस कारण यह संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया। हांगकॉंग इस टूर्नामेंट की छठी टीम थी क्योंकि वह एशिया कप क्वालिफायर जीत चुकी थी। इस टीम को ग्रुप ए में भारत पाकिस्तान के साथ रखा गया था। जानते हैं कि यह टूर्नामेंट आखिर कैसा गुजरा।


पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों ने कहर बरपाते प्रदर्शन से क्वालीफायर हांगकांग को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से रौंद दिया।पाकिस्तान ने ग्रुप 'ए' के मैच में हांगकांग को 37.1 ओवर में मात्र 116 रन पर ढेर करने के बाद 23.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

इमाम ने 69 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए जबकि मलिक 9 रन पर नाबाद रहे। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे हांगकांग ने एक समय 5 विकेट पर 97 रन बना लिए थे लेकिन उसके आखिरी पांच विकेट मात्र 19 रन जोड़कर गिर गए। हांगकांग के चार बल्लेबाज ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। उस्मान खान ने 19 रन पर तीन विकेट लिए। हांगकांग के लिए एजाज खान ने 47 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 27 रन बनाए।
 


भारत ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में दुनिया की सबसे कमजोर टीम माने जाने वाली हांगकांग को 26 रनों से हरा दिया। भारत ने शिखर धवन के शतक की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए थे। जवाब में हांगकांग की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी। निजाकत ने 92 और अशुमन रथ ने 73 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। भारत की तरफ से चहल और पदार्पण मैच खेल रहे खलील अहमद ने 3-3 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव 2 विकेट लेने में सफल रहे। दोनों ही बार टीम को हार मिली थी और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। लेकिन भारत को टीम ने नाको चने चबवा दिए थे।
 


भारत ने एशिया कप में ग्रुप 'ए' के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदकर अपनी दबंगई दिखाई। भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव की जबरदस्त गेंदबाजी (3-3 विकेट) के बाद कप्तान रोहित शर्मा (52) के विस्फोटक अर्धशतक ने जीत को आसान बना डाला। भारत ने पाकिस्तान को 43.1 ओवर में मात्र 162 रन पर ढेर करने के बाद 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। बाबर आजम ने 47 और शोएब मलिक ने 43 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका।
 


कप्तान मुशफिकुर रहीम (144) के विस्फोटक शतक से बांग्लादेश ने श्रीलंका को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ग्रुप 'बी' के मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 137 रन से धो डाला।बांग्लादेश ने 49.3 ओवर में 261 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 35.2 ओवर में 124 रन पर ढेर कर दिया। रहीम को 150 गेंदों पर 144 रन की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।रहीम का यह 6ठा शतक था और अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके तथा 4 छक्के लगाए। श्रीलंका की तरफ से तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने 1 साल बाद शानदार वापसी करते हुए मात्र 23 रन देकर 4 विकेट झटके।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम शुरुआत से लड़खड़ा गई और उसने 38 रन तक जाते-जाते 4 विकेट गंवा दिए। श्रीलंका के 7 विकेट 69 रन तक गिर गए। यह तो भला हो पुछल्ले बल्लेबाजों का जिन्होंने संघर्ष क्षमता दिखाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया।


रहमत शाह (72) के शानदार अर्द्धशतक के बाद अपने स्पिनरों के दमदार प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने श्रीलंका को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप 'बी' के मुकाबले में  91 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 249 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और श्रीलंका को 41.2 ओवर में 158 रन पर ढेर कर दिया।

ओपनर मोहम्मद शहजाद ने 47 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए जबकि अहसानुल्लाह जनत ने 65 गेंदों पर 45 रन में 6 चौके लगाए। रहमत शाह ने अफगानिस्तान की पारी की गति को बनाए रखा और 90 गेंदों पर 72 रन की पारी में 5 चौके लगाए।श्रीलंका की तरफ से तिषारा परेरा ने शानदार गेंदबाजी की और आखिरी ओवर के 3 विकेट सहित 55 रन देकर 5 विकेट लिए। उपुल तरंगा ने 36, धनंजय डिसिल्वा ने 23, कुशल परेरा ने 17, कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 22 और तिषारा परेरा ने 28 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने 32 रन पर 2 विकेट, गुलबदीन नायब ने 29 रन पर 2 विकेट, मोहम्मद नबी ने 30 रन पर 2 विकेट और राशिद खान ने 26 रन पर 2 विकेट लेकर 5 बार के चैंपियन श्रीलंका को टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए मजबूर कर दिया।

अफगानिस्तान ने राशिद खान (नाबाद 57) और गुलबदीन नायब (नाबाद 42) के बीच आठवें विकेट के लिए 95 रन की शानदार अविजित साझेदारी की बदौलत टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप मैच में सात विकेट पर 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन से बांग्लादेश को 42.1 ओवर में 119 रन पर निपटा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे अफगानिस्तान ने हश्मतुल्लाह शाहिदी (58) के अर्धशतक के बावजूद अपने सात विकेट 41वें ओवर तक 160 रन पर खो दिए थे लेकिन राशिद खान और गुलबदीन नायब ने अंतिम 10 ओवरों में मोर्चा संभाला और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। अफगानिस्तान ने अंतिम पांच ओवरों में 57 रन ठोंके।लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम अपने चार विकेट मात्र 43 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। शाकिब अल हसन ने संघर्ष करते हुए 55 गेंदों में बिना बॉउंड्री के 32 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 22 रन पर दो विकेट, गुलबदीन नायब ने 30 रन पर दो विकेट और राशिद ने 13 रन पर दो विकेट लिए।

Super 4

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसकी पूरी टीम को 49.1 ओवर में 173 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने 36.2 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। रोहित ने नाबाद 83 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 40 और महेंद्र सिंह धोनी ने 33 रन की पारी खेली।

चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह टीम में लिए गए जडेजा ने मौके का पूरा फायदा उठाकर 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए।बांग्लादेश के 7 विकेट 101 रन पर निकल गए थे लेकिन मेहदी हसन मेराज (42) और कप्तान मशरेफी मुर्तजा (26) ने 8वें विकेट के लिए 66 रन जोड़े जिससे उसकी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

पाकिस्तान को शोएब मलिक का शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने आखिरी ओवर तक किला लड़ाया और नाबाद 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा इमाम उल हक 80 और बाबर आजम 66 रन बनाने में सफल रहे। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 257 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 49.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 258 रन बना लिए।

हश्मतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 97) और कप्तान असगर अफगान (67) के शानदार अर्धशतकों से अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 257 रन का मजबूत स्कोर बना लिया था।पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 57 रन पर तीन विकेट और शाहीन अफरीदी ने 38 रन पर दो विकेट लिए।


'गब्बर' के नाम से मशहूर ओपनर शिखर धवन (114) और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) के शानदार शतकों और उनके बीच 210 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रविवार को सुपर-4 मुकाबले में 9 विकेट से रौंद एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया।भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को पहले 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रनों पर सीमित कर दिया और फिर बल्लेबाजों ने जौहर दिखाते हुए टीम को 39.3 ओवर में 1 विकेट पर 238 रन बना डाले।

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर और रोहित ने 33.3 ओवर में 210 रन की साझेदारी कर इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया।शोएब मालिक ने 78 और कप्तान सरफराज अहमद ने 44 रनों की पारी खेली। बुमराह ने 29 रन पर 2 विकेट, चहल ने 46 रन पर 2 विकेट और कुलदीप ने 41 रन पर 2 विकेट लिए।

महमुदुल्लाह (74) और इमरूल काएस (नाबाद 72) के बीच छठे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी से बांग्लादेश ने शुरुआती झटकों से उबरकर सात विकेट पर 249 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास (41) और मुशफिकर रहीम (33) के उपयोगी योगदान के बावजूद बांग्लादेश की आधी टीम 87 रन के योग पर पैवेलियन लौट गई थी।

अफगानिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था, लेकिन अच्छी फार्म में चल रहे हशमतुल्लाह शाहिदी (71) ने फिर से अच्छी पारी खेली। उन्होंने मोहम्मद शहजाद (53) के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 और कप्तान अशगर अफगान (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारियां कीं। इसके बाद मोहम्मद नबी (28 गेंदों पर 38 रन) और समीउल्लाह शेनवारी (नाबाद 23) ने छठे विकेट के लिए 46 रन जोड़े।


अफगानिस्तान के 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (25) के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया और पूरी टीम 252 रन पर आउट हो गई।पहले ही फाइनल में जगह बना चुके भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (60) और अंबाती रायुडू (57) ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की जबकि दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 40, राशिद खान ने 41 जबकि आफताब आलम ने 53 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके अफगानिस्तान ने मोहम्मद शहजाद (124) और मोहम्मद नबी (64) की पारियों की बदौलत विषम परिस्थितियों से उबरते हुए आठ विकेट पर 252 रन बनाए। इन दोनों के अलावा नजीबुल्ला जादरान ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। भारत की ओर से जडेजा ने 46 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाए।


बांग्लादेश से मुशफिकुर (99) और मिथुन (60) के बीच चौथे विकेट की 144 रन की साझेदारी की बदौलत 48.5 ओवर में 239 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (83) के अर्द्धशतक के बावजूद 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर ने 43 रन देकर 4 जबकि मेहदी हसन मिराज ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए।  पाकिस्तान की ओर से जुनैद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 19 रन देकर चार विकेट चटकाए।


भारत ने अंतिम गेंद पर बांग्लदेश को 3 विकेट से हराकर सातवीं मर्तबा एशिया कप जीतने में कामयाबी हासिल की। भारत ने भले ही मैच जीता लेकिन बांग्लादेश खिलाड़ी अपने जांबाज प्रदर्शन से 'दिल' जीतने में कामयाब रहे। रोमांच की पराकाष्ठा को छूने वाले एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश तीसरी मर्तबा उपविजेता रहा जबकि भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700वीं जीत हासिल की। शिखर धवन को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' घोषित किया गया।

फाइनल मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 55 गेंदों पर 48 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 37, धोनी ने 36, केदार जाधव ने (नाबाद) 23, रवींद्र जड़ेजा 23 और भुवनेश्वर कुमार ने 21, शिखर धवन ने 15 और कुलदीप यादव (नाबाद) 5 रन बनाने में सफल रहे। मुस्तफिजुर रहमान ने 38 रन देकर 2, रूबेन हसन ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

अकेले लिटन दास ने ठोंके 121 रन : बांग्लादेश ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी की चुनौती को स्वीकार करते हुए लिटन दास के 121 रनों की बदौलत 48.3 ओवर में 222 रन बनाए। 120 रन तक उसका पहला विकेट गिरा था जबकि शेष 9 बल्लेबाज 102 रन बनाकर आउट हो गए। चाइनामैन कुलदीप यादव ने 45 रन देकर 3 विकेट झटके। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन बनाते हुए सातवीं बार एशिया कप पर अपने नाम किया। रोहित शर्मा ने इस एशिया कप के 5 मैचों में कुल 317 रन बनाए और बतौर कप्तान अपने पहले ही एशिया कप में टीम इंडिया को खिताब दिलवा दिया। ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

अगला लेख