लगातार 11 वनडे जीते श्रीलंका ने, बांग्लादेश पर मिली 5 विकेटों से जीत

Webdunia
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (12:02 IST)
SLvsBAN श्रीलंंका ने मथीशा पथिराना (32/4) और महीश तीक्षणा की शानदार गेंदबाजी के बाद चरिता असलंका (62 नाबाद) और सदीरा समरविक्रमा (54) के धैर्यवान अर्द्धशतकों की बदौलत गुरुवार को बंगलादेश पर पांच विकेट की दमदार जीत के साथ एशिया कप का विजयी आगाज़ किया।

बंगलादेश ग्रुप-बी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.2 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गया। श्रीलंका ने 165 रन का लक्ष्य पांच विकेट गंवाकर 39 ओवर में हासिल कर लिया।इस तरह से श्रीलंका ने लगातार 11 वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालांकि इसमें से ज्यादातर मैच वनडे विश्वकप क्वालिफायर के हैं जो कुछ महीने पहले जिम्मबाब्वे में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका  ने बिना 1 मैच गंवाए टूर्नामेंट जीता था।

बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पालेकेले स्टेडियम की धीमी पिच पर रफ्तार नहीं पकड़ सकी। तीक्षणा ने दूसरे ही ओवर में तंज़ीद हसन को शून्य रन पर आउट कर मैच की दिशा निर्धारित की, जबकि धनन्जय डी सिल्वा ने पावरप्ले खत्म होने से पहले मोहम्मद नईम (16) को पवेलियन लौटा दिया।

एक छोर से बंगलादेश के बल्लेबाज छोटे स्कोरों पर आउट होते रहे, हालांकि नजमुल हसन शान्तो (89) ने दूसरा छोर संभाले रखा। एक समय पर युवा बल्लेबाज तौहीद हृदॉय ने शान्तो के साथ 59 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला भी, लेकिन दसुन शनाका की गेंद पर उनके आउट होते ही विकेटों का नियमित पतन शुरू हो गया। हृदॉय ने 41 गेंद पर 20 रन बनाये, जबकि शान्तो 122 गेंद पर 89 रन बनाकर बंगलादेश के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए।

पहले पावरप्ले के आखिरी ओवर में कुसल मेंडिस (पांच रन) के आउट होने के बाद समरविक्रमा ने असलंका के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 78 रन की साझेदारी की। समरविक्रमा 77 गेंद पर छह चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए, जबकि असलंका ने 85 गेंद पर अपना अनुशासनपूर्ण अर्द्धशतक पूरा किया।

असलंका ने पचासा पूरा होने के बाद 38वें ओवर में मेहदी हसन को मैच का पहला छक्का जड़ा। अगले ओवर की आखिरी गेंद पर असलंका ने लॉन्ग लेग पर चौका जड़कर श्रीलंका को लक्ष्य के पार पहुंचाया।

बंगलादेश का अगला मुकाबला रविवार को अफगानिस्तान से होगा, जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान पांच सितंबर को एक-दूसरे से भिड़ेंगे।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

कुछ ओवरों का अभ्यास मिलना अच्छा क्योंकि आस्ट्रेलिया में काफी गेंदबाजी करनी होगी : बुमराह

Irani Cup: रणजी चैम्पियन मुम्बई और शेष भारत के बीच जोरदार मुकाबले की उम्मीद

INDvsBAN: टेस्ट में टी-20 की बल्लेबाजी दिखाकर भारत नामुमकिन को मुमकिन करने की राह पर

हमारे पास ऐसे क्रिकेटर हैं जो दस साल तक भारत का दबदबा बनाए रखने में मदद करेंगे : लक्ष्मण

कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, 27,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

अगला लेख