Asia Cup के Super-4 का होगा आगाज, श्रीलंका अफगानिस्तान से करना चाहेगी हिसाब चुकता

Webdunia
शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (12:57 IST)
शारजाह: श्रीलंका ने एशिया कप 2022 में गुरुवार को खेले गये मैच में बंगलादेश को मात देकर सुपर-4 में कदम रखा है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान से होगा।अफगानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में एकतरफा रूप से श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया था, लेकिन इस बार श्रीलंका बेहतर आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।

इसका मुख्य कारण यह है कि श्रीलंंका ने बंगलादेश के खिलाफ दो विकेट की जीत के जरिए यह साबित किया है कि उसकी बल्लेबाजी में गहरायी है, और वह शुरुआती झटके खाने के बाद भी उभर सकती है और मैच जीत सकती है।

अफगानिस्तान ने जहां श्रीलंका को मात्र 105 रन पर ऑलआउट कर दिया था, वहीं बंगलादेश ने भी 77 रन पर उनके चार विकेट गिरा दिये थे, लेकिन बंगलादेश के खिलाफ श्रीलंका के निचले क्रम ने सराहनीय प्रदर्शन किया और टीम को 184 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया।

पिछले शनिवार को शारजाह के मैदान पर ही अफगानिस्तान ने श्रीलंका को रौंदा था

अफगानिस्तान ने फज़लहक़ फ़ारुक़ी (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ (40) और हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (37) की तूफानी पारियों की बदौलत श्रीलंका को एशिया कप 2022 के पहले मैच में शनिवार को आठ विकेट से मात दी थी।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पहले 105 रन पर ऑलआउट किया था, और फिर 106 रन के लक्ष्य को 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

राजपक्षे ने श्रीलंका के लिये सर्वाधिक 38(29) रन बनाये थे, जबकि चमिका करुणारत्ने ने भी 31 रन की पारी खेली थी।

फ़ारुक़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 3.4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट झटके थे और एक मेडन ओवर भी डाला था। मुजीब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिये थे जबकि नवीन को एक विकेट हासिल हुआ था। राशिद खान को विकेट हासिल नहीं हुआ हालांकि उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिये थे।

जब अफगानिस्तान की ओर से गुरबाज़ और ज़ज़ई ओपनिंग करने उतरे तो 105 रन का न्यून लक्ष्य और न्यून लगने लगा था। दोनों के बीच पहले विकेट के लिये सिर्फ 37 गेंदों में 83 रन की साझेदारी हुई थी।

गुरबाज़ ने आउट होने से पहले 18 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 40 रन बनाये थे, जबकि ज़ज़ई 28 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 37 रन बनाकर नाबाद रहे थे।इसके अलावा इब्राहिम ज़ादरान ने 15(13) रन, जबकि नजीबुल्लाह ज़ादरान ने दो रन बनाये थे और अफगानिस्तान ने मात्र 10 ओवर में ही 106 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख