Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम इंडिया का श्रीलंका से करो या मरो का मैच, जीत के बाद भी इन समीकरणों पर रहना पड़ेगा निर्भर

हमें फॉलो करें टीम इंडिया का श्रीलंका से करो या मरो का मैच, जीत के बाद भी इन समीकरणों पर रहना पड़ेगा निर्भर
, मंगलवार, 6 सितम्बर 2022 (12:09 IST)
दुबई: एशिया कप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को मंगलवार को खेले जाने वाले सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को पराजित करना होगा।

श्रीलंका और पाकिस्तान सुपर-4 में एक-एक मैच जीत चुके हैं जबकि भारत को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अगर भारत फाइनल की दौड़ से बाहर नहीं होना तो उसे श्रीलंका के खिलाफ यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

श्रीलंका के पास वानिंदू हसरंगा और महीष तीक्षणा के रूप में दो स्पिनर हैं जिनके आठ ओवरों में भारतीय बल्लेबाजी का रवैया मैच को काफी हद तक प्रभावित करेगा। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के जिम्मेदार कंधों के ऊपर इनसे निपटने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
webdunia

दूसरी ओर भारत अब भी ऋषभ पंत बनाम दिनेश कार्तिक की बहस का हल नहीं निकाल सका है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पंत को मौका दिया गया था लेकिन वह 12 गेंदों में सिर्फ 14 ही रन बना सके। अगर श्रीलंका के खिलाफ दिनेश कार्तिक टीम में वापसी करते हैं तो वह फिनिशर की कमी भी पूरी कर सकते हैं।

युज़वेंद्र चहल की खराब फॉर्म भी भारत के लिये चिंता का विषय है। उन्होंने एशिया कप 2022 में 12 ओवर 93 रन दिये है और सिर्फ एक विकेट हासिल किया है।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 17 में जीत दर्ज की है, लेकिन अपने पिछले दो मैचों में बंगलादेश और अफगानिस्तान पर बड़ी जीतें दर्ज करके आ रही श्रीलंका आत्मविश्वास से भरी हुई है और एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिये रोहित शर्मा की टीम को कड़ी टक्कर देगी।
webdunia

हालांकि क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो भारत को ना सिर्फ जीत की दोनों मैचों में बड़ी जीत की दरकार है। श्रीलंका को हराकर अगर भारत एशियाकप में जीवनदान पा लेती है तो उसे अफगानिस्तान को भी बड़े अंतर से हराना होगा।

यही नहीं यह प्रार्थना भी करनी होगी कि शुक्रवार को श्रीलंका पाकिस्तान से हार जाए ताकि फाइनल के रास्तें अड़चन नहीं आए। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत की रनरेट में मुकाबला होगा और पहली 2 टीमों को ही फाइनल का टिकट मिलेगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्शदीप को खालिस्तान का खिलाड़ी बताने पर विकिपीडिया को मिली IT मंत्रालय से फटकार