13 साल का इंतजार खत्म, भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व स्पर्धा में जीते सिल्वर और ब्रॉंज (Video)

Webdunia
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (13:05 IST)
तीरंदाजी में शुक्रवार को यहां 13 साल का इंतजार खत्म हुआ जब भारतीय पुरुष और महिला रिकर्व टीमों ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता जो इस स्पर्धा में 2010 से देश का पहले पदक हैं।

चोटों से जूझ रही अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर और भजन कौर की तिकड़ी ने वियतनाम को हराकर कांस्य पदक जीता।भारत की पांचवीं वरीय जोड़ी ने कांस्य पदक के मुकाबले में डो थी आन एनगुएट, एनगुएन थी थान नी और हाओंग फुओंग थाओंग की वियतनाम की टीम को 6-2 (56-52, 55-56, 57-50, 51-48) से हराया।

अतनु दास, तुषार शेल्के और धीरज बोम्मादेवारा की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने इसके बाद रजत पदक जीता।भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में सागोर इस्लाम, हाकिम रुबेल और रुमान शाना बांग्लादेश की बांग्लादेश की जोड़ी को 5-3 (58-51, 57-54, 56-58, 57-57) से हराया।

 फाइनल में हालांकि भारतीय तकड़ी को दक्षिण कोरिया की मजबूत टीम के खिलाफ 1-5 (55-60, 57-57, 55-56) से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए इसे टाई कराया था लेकिन पहला और तीसरा सेट गंवाकर मुकाबला गंवा दिया।

तीसरे सेट में कोरिया ने एक निशाना आठ अंक पर लगाया लेकिन इसके बावजूद ली वूसियोक, ओह लिनहयेक और किम डि डियोक की तिकड़ी ने भारत को एक अंक से पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

ग्वांग्झू 2010 खेलों के बाद एशियाई खेलों में ओलंपिक वर्ग की तीरंदाजी स्पर्धा में यह भारत का पहला पदक है।

एशियाई खेलों के रिकर्व वर्ग में भारत ने पिछला पदक 2010 में जीता था जब व्यक्तिगत रजत पदक के अलावा देश ने पुरुष और महिला टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीते थे।

मौजूदा एशियाई खेलों में भारत रिकॉर्ड आठ पदक जीत चुका है। भारत पहले ही कंपाउंड वर्ग की मिश्रित, पुरुष और महिला स्पर्धाओं में तीन टीम स्वर्ण पदक जीत चुका है।



अभिषेक वर्मा और ओजस देवताले कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे जिससे भारत के दो और पदक पक्के हैं।

ज्योति सुरेखा वेन्नम भी महिला कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में पहुंच चुकी है जिससे उनका भी एक पदक सुनिश्चित है।

महिला वर्ग में भारत ने क्वार्टर फाइनल में पांचवें वरीय जापान को 6-2 (53-49, 56-54, 53-54, 54-51) से हराया था लेकिन तोक्यो ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम को 2-6 (54-56, 54-57, 57-55, 52-57) से शिकस्त झेलनी पड़ी।

कांस्य पदक के प्ले ऑफ में पिछले एक साल से अधिक समय से कंधे की चोट से जूझ रही 18 साल की भजन कौर ने शानदार प्रदर्शन किया और आठ तीर में से छह पर 10 अंक जुटाए जिससे भारत वियतनाम को हराने में सफल रहा।

भारतीय टीम ने पहला सेट जीता लेकिन वियतनाम की तिकड़ी ने दूसरा सेट जीतकर स्कोर 2-2 कर दिया। भारत ने भजन के दो 10 अंक से तीसरा सेट जीतकर बढ़त बनाई और फिर अंतिम सेट के अंतिम तीन प्रयास में भारत को जीत के लिए सिर्फ 21 अंक की जरूरत थी।

दूसरे नंबर पर उतरी कंधे की चोट से परेशान सिमरनजीत ने छह अंक पर निशाना लगाया। भजन को अंतिम प्रयास में कांस्य पदक के लिए सात अंक की जरूरत थी और उन्होंने आठ अंक के साथ पदक भारत की झोली में डालकर 13 साल के इंतजार को खत्म किया।

पुरुषों की स्पर्धा में सबसे अनुभवी अतनु दास शूट ऑफ में परफेक्ट 10 से पहले दो बार लड़खड़ाए जिससे भारत ने कुछ विषम हालात से उबरकर क्वार्टर फाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त मंगोलिया को 5-4 (58-52, 55-56, 59-56, 56-58) (28-25) से हराया।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

2.30 घंटे बाद शुरू हुई Victory Parade, बस में चढ़े खिलाड़ियों को निहार रहे क्रिकेट फैंस

हार्दिक पंड्या की जिस मैदान में 2 महीनों पहले की गई थी हूटिंग, उसी मैदान में हुई जय जयकार

फिटनेस के लिहाज से नीरज चोपड़ा दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में, कोच ने दिया बयान

T20I World Cup विजेताओं से मोदी ने की बातचीत, जल्द सामने आएगा वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी से मिले टी-20 विश्वकप विजेता, भेंट की गई एक स्पेशल जर्सी

अगला लेख
More