Dharma Sangrah

असम : दूसरे चरण के चुनाव में 39 सीटों पर हुआ 77.21 प्रतिशत मतदान

Webdunia
शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (00:45 IST)
सिलचर/ गुवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 77.21 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि इस दौरान सोनई विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 3 लोग डिप्टी स्पीकर अमीनुल हक लस्कर के अंगरक्षकों (पीएसओ) की गोलीबारी में घायल हो गए।

चुनाव आयोग ने बताया कि 39 विधानसभा सीटों में किसी से भी हिंसा की कोई और खबर नहीं है। वहीं राज्य में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही 5 मंत्रियों सहित 345 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल चंद्र दास ने बताया, मतदान प्रतिशत फिलहाल 77.21 रहने का अनुमान लगाया गया है। अंतिम संकलन के बाद इसमें थोड़ी सी वृद्धि होगी। इस बीच, कछार जिले में सोनाई के 463 मध्य धानेहोरी एलपी स्कूल मतदान केंद्र के बाहर भाजपा और एआईयूडीएफ समर्थकों के बीच झड़प हो जाने पर लस्कर के अंगरक्षकों की गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए।

धानेहोरी ग्राम पंचायत की मुखिया लुत्फा बेगम ने कहा कि लस्कर के अंगरक्षकों ने भीड़ पर गोलीबारी की, जिसने भाजपा नेता पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए एक कमरे में उन्हें बंधक बना रखा था। कछार उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि वे विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया, उन सभी की हालत नाजुक है।  संपर्क किए जाने पर असम के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि वे चुनाव अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में कोई टिप्पणी कर पाएंगे। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कई मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं और उन ईवीएम को फौरन ही बदल दिया गया।

दूसरे चरण के चुनाव में 13 जिलों में 10,592 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य की 126 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। प्रथम चरण के चुनाव में 27 मार्च को 47 सीटों पर 79.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरा और अंतिम चरण का चुनाव छह अप्रैल को 40 सीटों पर होगा। मतगणना दो मई को होगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुंबई किडनैपिंग कांड का सच, 17 बच्चों को बंधक बनाने और रोहित आर्य के एनकाउंटर की सनसनीखेज कहानी

CBSE Borad Exam Datesheet 2026 : सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12 वीं के बोर्ड परीक्षा डेटशीट, जानिए क्या है तारीख

Jio यूजर्स को बड़ा तोहफा, 35100 की कीमत का Google AI Pro का एक्सेस मिलेगा फ्री

भारत के आगे फिर झुके Donald Trump, चाबहार पोर्ट पर दी 6 महीने की छूट

राहुल गांधी पर बरसे तेजप्रताप, कहा उन्हें छठ के बारे कुछ नहीं पता

सभी देखें

नवीनतम

दुलारचंद यादव की हत्या से मुश्किल में बाहुबली अनंत सिंह, दर्ज हुई FIR

LIVE: पीएम मोदी ने दिलाई एकता की शपथ, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर परेड

ट्रंप की भारी-भरकम मांगों पर लोगों की क्या है राय

Bihar Election : RJD-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है, छपरा में राहुल-तेजस्वी पर PM मोदी का निशाना

अहमदाबाद में अवैध बांग्लादेशियों पर शिकंजा, 17 महिलाएं पुलिस की हिरासत में, पहचान छुपाकर रह रही थीं

अगला लेख