पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : 7वें चरण में 36 सीटों पर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान

Webdunia
सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (23:02 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए सोमवार को हुए सातवें चरण के चुनाव में अनुमानित तौर पर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
आयोग के मुताबिक 36 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में शाम 5 बजे तक 75.06 प्रतिशत वोट पड़े लेकिन मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चला, लिहाजा मत प्रतिशत के बढ़ने के उम्मीद है।
 
सातवें चरण में मुर्शिदाबाद और पश्चिम वर्द्धमान जिलों की 9 विधानसभा सीटों तथा दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों की 6-6 सीटों और कोलकाता की 4 सीटों के 12,068 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।
 
इनमें भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल है, जहां से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी मौजूदा विधायक हैं और वे इसी क्षेत्र की निवासी हैं।
 
मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण दिनाजपुर अल्पसंख्यक बहुल जिले हैं और इन जिलों में मुकाबला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस-आईएसएफ-वाम गठबंधन के बीच है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में भाजपा ने भी मजबूती हासिल की है।
 
बहरहाल, मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा, लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की चंद घटनाएं भी हुई हैं।
 
आसनसोल क्षेत्र से टकराव की कुछ घटनाएं सामने आईं जहां तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सायोनी घोष ने दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र पर अवरोध पैदा करने की कोशिश की।
 
भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने इन आरोपों को निराधार बताया और दावा किया कि अपनी हार भांपकर घोष इस प्रकार के आरोप लगा रही हैं।
 
रास बिहारी विधानसभा सभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर उस वक्त हो-हल्ला हुआ जब भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा के एजेंट पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विद्या भारती स्कूल में महिला मतदाताओं ने आरोप लगाया कि एजेंट उनके हाथ पकड़कर मतदान केंद्र की ओर खींचकर ले जा रहा था। इस आरोप के बाद राव को हिरासत में ले लिया गया। राव ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।
 
अधिकारी ने कहा कि हमें इस संदंर्भ में एक शिकायत मिली है और जांच चल रही है। विधानसभा से टीएमसी उम्मीदवार देबाशीष कुमार ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलो ने उन्हें एक मतदान केंद्र पर प्रवेश करने से रोका है लेकिन केंद्रीय बलों ने इल्ज़ाम से इनकार किया।
 
जमूरिया विधानसभा क्षेत्र में वाम मोर्चे के उम्मीदवार आइशी घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके एजेंट को मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खंडन किया।
 
मुर्शिदाबाद में, टीएमसी के जिला अध्यक्ष और सांसद अबू ताहिर के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने तब धक्का-मुक्की की जब वह क्षेत्र में दौरा कर रहे थे। ताहिर ने दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की है लेकिन कांग्रेस ने आरोपों से इनकार किया है।
 
भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी के उम्मीदवार सोवांदेब चट्टोपाध्याय ने दावा किया कि उन्हें केंद्रीय बलों ने मतदान केंद्र में प्रवेश करने से रोका था। सुरक्षा बलों ने आरोपों से इनकार किया है और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने मामले में दखल दिया था और मुद्दे को हल कराया था।
 
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले चरणों के चुनाव में हिंसा को देखते हुए, खासकर, 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान सीतलकूची में पांच लोगों की मौत के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
 
उन्होंने बताया कि आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सातवें चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 796 कंपनियों को तैनात किया था।
 
आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए उपाय किए थे, जिनमें मास्क लगाना और एक दूसरे से दूरी बनाना शामिल है ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके।
 
मुर्शीदाबाद जिले की शमशेरगंज और जांगीपुर सीटों पर सोमवार को होने वाला चुनाव टाल दिया गया है, क्योंकि इन सीटों से दो उम्मीदवारों का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। आयोग ने इन दो सीटों पर चुनाव की तारीख 16 मई तय की है। बंगाल में 8वें और अंतिम चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा तथा मतगणना 2 मई को होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख