Hanuman Chalisa

साल 2017 में शुभता के अचूक उपाय, 12 राशियों के अनुसार

पं. अशोक पँवार 'मयंक'
नए साल 2017 के ग्रह-नक्षत्रों और सितारों की चाल के आधार पर राशि अनुसार शुभता प्राप्त करने के अचूक उपाय प्रस्तुत है। 

मेष राशि : ग्रह बाधा आ रही हो तो अपनी पत्रिका दिखाकर मूंगा पहनना चाहिए। भाग्य को प्रबल बनाने के लिए पुखराज पहनना हितकर रहेगा। विद्या में बाधा आ रही हो  तो माणिक पहनना उत्तम रहेगा। यदि व्यापार-नौकरी में बाधा आ रही हो तो शनिवार के दिन तिल का तेल कच्ची जमीन पर गिराएं। प्रभाव में वृद्धि हेतु लाल मुंह के बंदरों को गुड़ खिलाएं। विवाह में देरी हो रही हो तो 1 चम्मच दही डालकर स्नान करें। 
 
वृषभ राशि :  प्रभाव में वृद्धि हेतु ओपल 5 कैरेट का चांदी के लॉकेट में बनवाकर गले में धारण करें। विद्या में बाधा आ रही हो तो पन्ना पहनना शुभ रहेगा।  भाग्य साथ न दे रहा हो तो नीलम पहना जा सकता है। शनिवार को तिल का तेल कच्ची जमीन पर गिराएं। विवाह में देरी हो रही हो तो तांबे के लोटे से स्नान करें। 
 
मिथुन राशि : प्रभाव में वृद्धि के लिए 5 कैरेट का पन्ना कनिष्ठिका अंगुली में बुधवार को लाभ के चौघड़िया में पहनें। संतान, विद्या, प्रमोशन, प्रेम में कमी हो तो 7 कैरेट का ओपल मध्यमा में शुक्रवार को धारण करें। भाग्य में कमी है तो फिरोजा धारण किया जा सकता है। विवाह में देरी हो रही हो तो स्नान के जल में थोड़ी हल्दी डालकर स्नान करें। 

कर्क राशि : प्रभाव में कमी आ रही हो तो सफेद मूंगा पहनें। भाग्य में रुकावटें आ रही हों, वे गहरे रंग का 5 कैरेट का पुखराज पहनें। जिन्हें विद्या, प्रेम, संतानादि के मामलों में बाधा आ रही हो वे 5 से 7 कैरेट का सिन्दूरिया मूंगा पहनें। जिनका विवाह नहीं हो पा रहा हो, वे शनि का दान करें व स्नान के जल में खड़े उडद डालकर स्नान करें। 
 
सिंह राशि : प्रभाव में कमी आ रही हो तो सूर्य रत्न माणिक या तामड़ा 4 या 5 कैरेट का पहनें। रविवार के दिन गुड़ का सेवन करें। भाग्य में रुकावट पाएं तो मूंगा पहनें  व लाल मुंह के बंदरों को मंगलवार के दिन गुड़ खिलाएं। संतान बाधा, प्रेम, विद्या का क्षेत्र कमजोर हो तो गुरुवार को पुखराज पहनें व गुरुवार को मंदिर में केले चढ़ाएं। विवाह में देरी आ  रही हो तो सरसों के कुछ दाने स्नान के जल में डालकर नहाएं।
 
कन्या राशि : प्रभाव में कमी हो तो कोलंबिया पन्ना पहनें व मूंग की दाल का प्रति बुधवार सेवन करें। भाग्य में कमी देखें तो 7 कैरेट का ओपल मध्यमा में शुक्रवार के दिन पहनें। संतान, विद्या, प्रेम वाद-विवाद में सफलता पाने हेतु नीलम पहनें। विवाह में विलंब हो रहा हो तो स्नान करते वक्त चने की दाल के 10 दाने डालकर स्नान करें। 

तुला राशि :  प्रभाव में कमी देखें तो 30 सेंट का हीरा या 10 कैरेट का ओपल पहनें। अपने भाग्य में वृद्धि हेतु कांसे की धातु में पन्ना पहनें। संतान, विद्या, प्रेम, वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफलता हेतु फिरोजा पहनें। विवाह में देरी हो रही हो तो खड़े मसूर के 10 दाने स्नान के जल में डालकर नहाएं। 
 
वृश्चिक राशि : वर्चस्व बढ़ाना है तो तिकोना मूंगा पहनें व मंगलवार को बजरंग बाण पढ़ें। भाग्य में कमी हो तो मोती 6 कैरेट का चांदी में कनिष्ठिका अंगुली में सोमवार को धारण करें। संतान बाधा, विद्या में रुकावट या प्रेम-प्रसंग में परेशानी हो तो पुखराज धारण करें व गुरुवार को दत्त भगवान की उपासना करें। विवाह में आ रही परेशानी को दूर करने हेतु प्रति शुक्रवार 1 चम्मच दही स्नान के जल में डालकर स्नान करें।
 
धनु राशि : व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाने के लिए सवा 6 कैरेट का पुखराज पहनें। कोई भी एक वस्त्र पीला पहनें। भाग्य में कमी हो तो माणिक धारण करें व रविवार को सूर्य को स्टील के लोटे से दूध मिला जल अर्घ्य दें। संतान, प्रेम, विद्या के क्षेत्र में कमी हो तो 8 कैरेट का लाल मूंगा पहनें। विवाह में देरी हो रही हो तो खड़े मूंग के 5 दाने स्नान के जल में डालकर  नहाएं।

मकर राशि : प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए कुंडली में शनि की स्थिति देखकर नीलम पहना जा सकता है। भाग्य में रुकावट आ रही हो तो हल्के हरे रंग का पन्ना पहनें। संतान, प्रेम, विद्या या प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु 7 कैरेट का ओपल लॉकेट बनवाकर गले में धारण करें। विवाह में आ रही बाधा हेतु चावल के कुछ दाने लेकर स्नान के जल में डालकर नहाएं। 
 
कुंभ राशि : इस साल अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए फिरोजा पहन सकते हैं। भाग्य में कमी महसूस करते हों तो हीरा या ओपल पहन सकते हैं। संतान में बाधा या विद्या में रुकावट हो या प्रेम-प्रसंग में कमी हो तो पन्ना पहनें व बुधवार का उपवास रखें। विवाह में देरी हो रही हो तो गेहुं के कुछ दाने नहाने के जल में डालकर स्नान करने से मनोकामना पूरी होगी।
 
मीन राशि : अपना प्रभाव और आकर्षण बढ़ाना चाहते हैं तो हल्दी का तिलक लगाएं। केसर का भी लगा सकते हैं। पुखराज गले में धारण करें। भाग्य में कमी हो तो पत्रिका दिखवाकर मूंगा पहनें। संतान, प्रेम, विद्या या मनोरंजन में कमी हो तो मून स्टोन पहनें। विवाह में बाधा हो तो गाय को हरा चारा खिलाएं।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

वर्ष 2026 में होंगे भारत में ये 5 बड़े काम, जिनकी हो गई है अभी से शुरुआत

वर्ष 2026 कैसा रहेगा देश और दुनिया की 12 राशियों के लिए, सोना चांदी पर क्या होगा प्रभाव

January 2026: जनवरी 2026 के प्रमुख ग्रह गोचर राशि परिवर्तन

Horoscope 2026: नया साल आपकी किस्मत कैसे बदलेगा? जानें महत्वपूर्ण मौके, चुनौतियां और उपाय (वार्षिक राशिफल 2026)

Dhanu Rashi 2026: पराक्रम का राहु और अष्टम का गुरु मिलकर करेंगे भविष्य का निर्माण

सभी देखें

नवीनतम

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (30 दिसंबर, 2025)

30 December Birthday: आपको 30 दिसंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 30 दिसंबर, 2025: मंगलवार का पंचांग और शुभ समय

Kundali me dhan yog: कुंडली में धन है या नहीं, कैसे जानें?

शनि साढ़ेसाती और ढैय्या 2026: किन राशियों पर भारी पड़ेगी 'टेढ़ी नजर' और क्या है लाल किताब के उपाय

अगला लेख