शनि जयंती विशेष : शनिदेव के 10 सिद्ध नाम करें संकट का नाश

आचार्य डॉ. संजय
शनिवार के दिन भगवान शनि के 10 नाम जपने से भारी शनिदोष में भी अत्यंत लाभ मिलता है। यदि प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष के पास शनि के सिद्ध नामों का जप किए जाने से शनिदोष दूर होते हैं।


 
तो आइए जानते हैं कि शनिदेव के सिद्ध नाम- 


 


शनिवार सुबह जल में काले तिल डालकर स्नान करें। स्नान के बाद किसी पीपल पर दूध और जल अर्पित करें। इसके बाद पीपल के पास बैठकर शनि के 10 नामों का ज्यादा से ज्यादा बार जप करें। ये 10 नाम मंत्र समान ही माने जाते हैं।
 
ये हैं शनि के 10 नाम
 
1. कोणस्थ
 
2. पिंगल
 
3. बभ्रु
 
4. कृष्ण
 
5. रौद्रान्तक
 
6. यम
 
7. सौरि
 
8. शनैश्चर
 
9. मंद
 
10. पिप्पलाश्रय
Show comments

धन और वैभव पाने के लिए मां लक्ष्मी के प्रभावशाली 10 महामंत्र

रात में नहीं आती है नींद तो इसके हैं 3 वास्तु और 3 ज्योतिष कारण और उपाय

धन के लिए मां लक्ष्मी की प्रार्थना कैसे करें?

मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

भूलकर भी ये 7 चीजें ले ली फ्री में तो घर में कंगाली शुरू हो जाएगी

12 मई 2024 : आपका जन्मदिन

12 मई 2024, रविवार के शुभ मुहूर्त

Guru Gochar : बृहस्पति के वृषभ में होने से 3 राशियों को मिलेंगे अशुभ फल, रहें सतर्क

साप्ताहिक पंचांग 2024, जानें शुभ मुहूर्त 13 से 19 मई तक

Aaj Ka Rashifal: आज इन 3 राशियों को मिलेगी नौकरी में सफलता, पढ़ें 11 मई 2024 का राशिफल