Hanuman Chalisa

घर में सुख-शांति और प्यार बढ़ाएं, यह 8 अच्छी आदतें अपनाएं

Webdunia
घर की सुख, शांति और समृद्धि के लिए हम क्या-क्या नहीं करते। यदि दैनिक जीवन में हम इन अच्छी आदतों को अपनाएंगे तो स्नेह और शांति घर में महकती मिलेगी। आइए जानते हैं वह 8 आदतें कौन सी है.... 
 
* जो व्यक्ति बिस्तर छोड़ते समय उसे व्यवस्थित‍ रूप से नहीं रखते एवं यहां तक कि अपने उतारे कपड़े भी पलंग पर फेंक देते हैं, उनका राहु व शनि खराब होगा। यहां तक कि उनकी दिनचर्या भी अच्छी नहीं होगी। वे खुश रहते हुए भी उदास रहेंगे। अत: अपने कपड़े व्यवस्थित रखें। 
 
* अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है कि आपको यश, मान-सम्मान, अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो यह कभी टिकेगा नहीं। आप थूकने की आदत को वॉश बेसिन में करें तो यह अच्‍छा रहेगा। अब तो स्वच्छता अभियान भी कहता है है कि यहां वहां ना थूकें, पिकदान का प्रयोग करें। 
 
* नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोएं। इससे आप पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा और क्रोध कम होने लगेगा। रात में सोने के पूर्व पैर अवश्य धोएं, इससे नींद अच्‍छी आती है। पैरों की सफाई से संबंधित कहावत है कि तलवा दमके, चेहरा चमके। यानि जितने अच्छे तलवे होंगे, चेहरा उतना ही ग्लो करेगा। 

* जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते-मोजे इधर-उधर उतार देते हैं, उन्हें शत्रु परेशान करते हैं। इससे बचने के लिए आप जूते-चप्पल उचित स्थान पर रखें। इससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यूं भी यह बाहर की इतनी सैर कर के आते हैं कि इनमें कीटाणु बहुतायत में होते हैं। अत: इन्हें यथास्थान रखें। 
 
* जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता भी कभी स्‍थाई रूप से नहीं मिलती। उनको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते। आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रखकर पानी से खंगालकर रखें ताकि उसमें जूठन न रहे तो ऐसा करने से आप चन्द्रमा और शनि का सम्मान करते हैं। कभी भी थाली में जूठे हाथ ना धोएं। यह अन्न देव का अपमान है।  
 
* रोज खाली हाथ लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मीजी का वास कम होगा और घर के सदस्यों पर नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं। इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ-न-कुछ वस्तु लेकर आएं, तो उस घर में बरकत होगी और सबसे बड़ी बात है कि किस ग्रहयोग में आई वस्तु क्या खुशियां लेकर आएगी यह आप नहीं जानते इसलिए घर में हमेशा कुछ ना कुछ लेकर ही प्रवेश करें। 

* हमारे घर जब भी कोई बाहर से आए, चाहे घर का सदस्य हो या मेहमान। यहां तक कि काम करने वाले ही क्यों न हो, उसे स्वच्छ पानी जरूर पिलाएं। ऐसा करने से आप राहु का सम्मान करते हैं और आपके घर में कभी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। यूं भी पानी पिलाने के लिए तो लोग प्याऊ तक खुलवाते हैं। 
 
* घर के पौधे आपके परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं। उन्हें भी प्यार और देखभाल की आवश्यकता होती है। जिस घर में नियमित सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो वे लोग बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों से डटकर मुकाबला करते हैं और उनको अवसाद, वैराग्य, कुंठा जैसी परेशानी नहीं होती।
Show comments

ज़रूर पढ़ें

Budh Gochar 2025: बुध का धनु राशि में गोचर, 8 राशियों के लिए बेहद ही शुभ

जनवरी माह 2026 में कैसा रहेगा 12 राशियों का राशिफल

नए साल 2026 के संकल्प: क्यों 90% लोग फेल हो जाते हैं और आप कैसे सफल हो सकते हैं?

जनवरी 2026 में 4 राशियों को होगा बड़ा फायदा

2026 में ऑनलाइन ज्योतिष (Astrology) परामर्श के लिए 10 भरोसेमंद ज्योतिष वेबसाइट्‍स

सभी देखें

नवीनतम

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (01 जनवरी, 2026)

New Year Horoscope 2026: साल 2026 में चमकने वाली हैं इन 5 राशियों की किस्मत, जानें ग्रहों के गोचर का पूरा हाल

01 January Birthday: आपको 1 जनवरी, 2026 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 01 जनवरी 2026: गुरुवार का पंचांग और शुभ समय

January 2026 Vrat Dates: जनवरी माह 2026 के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

अगला लेख