बुधादित्य और सौभाग्य योग में मनेगी अक्षय तृतीया, बाजार में रहेगी रौनक...

पं. सोमेश्वर जोशी
* इस अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कईं खास योग... 
 
अक्षय तृतीया ( Akshay Tritiya) इस बार 28 अप्रैल 2017 को मनाई जा रही है। ज्योतिषीय दृष्टि से देखा जाए तो इस दिन सूर्य, चन्द्र और शुक्र ग्रह उच्च के हैं, साथ ही सूर्य-बुध के बुधादित्य योग के साथ सौभाग्य योग बन रहे हैं जबकि 29 को शोभन योग, सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि योग भी बन रहे हैं।

पंडितों के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया खास है। इस दिन विवाह का अबूझ मुहूर्त तो है ही, सोना-चांदी सहित सभी तरह की खरीदी और मंगल कार्य, गृहप्रवेश आदि के लिए भी श्रेष्ठ दिन है। 

अपार धन प्राप्ति के 6 सरल उपाय, अक्षय तृतीया पर जरूर आजमाएं...

 
पंडित जोशी के अनुसार 28 को द्वितीया तिथि सुबह 10.28 बजे तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि शुरू होगी, जो अगले दिन 29 को सुबह 6.55 बजे तक रहेगी। ऐसे में ज्यादातर पंडितों का कहना है कि अक्षय तृतीया 28 को है, जबकि कुछ का कहना है कि 29 को अक्षय तृतीया है। कुछ पंचांग की गणना में गलती और पंडितों की जानकारी के अभाव में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

पंडित जोशी का कहना है कि 28 को बुधादित्य योग के साथ सौभाग्य योग जबकि 29 को शोभन, सर्वार्थसिद्धि-अमृतसिद्धि योग बन रहा है। 29 अप्रैल को सूर्योदयकालीन तिथि तृतीया है। इस दिन सोना-चांदी की खरीदी का खास महत्व है। सर्वब्राह्मण समाज परशुराम उत्सव, श्री शिवाजी उत्सव 28 को ही मनाया जाएगा और विभिन्न आयोजन शहर में होंगे।
 
अक्षय तृतीया के मद्देनजर सभी बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। ग्राहकी दोगुनी तक बढ़ गई। अक्षय तृतीया की खरीदी को लेकर बाजारों में खासी रौनक है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार ग्राहकी अच्छी है। पिछले साल सिंहस्थ की वजह से ग्राहकी कमजोर थी हालांकि इस बार ग्राहकी उम्मीद से दोगुनी है। व्यवसायियों का कहना है कि मंदी का भी कोई असर नहीं है। इस बार लग्नसरा भी बहुत हैं। अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त और कई योग-संयोग होने के कारण इस बार विवाह की संख्या भी अधिक है। उधर, सराफा में भी लोग लग्नसरा के लिए सोने-चांदी की खरीदी कर रहे हैं।
Show comments

Shani gochar : 2025 तक सभी 12 राशियों में शनि ग्रह का प्रभाव, किसे मिलेगा कष्ट किसका होगा उद्धार

Buddha purnima 2024: भगवान बुद्ध के बारे में 10 रोचक जानकारी

शनि ने पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इन 5 राशियों की किस्‍मत का पासा पलट दिया, देखें क्या होगा

Weekly Forecast 2024 : साप्ताहिक भविष्‍यफल में जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

Shukra Gochar : शुक्र करेंगे अपनी ही राशि में प्रवेश, 5 राशियों के लोग होने वाले हैं मालामाल

Shani gochar : 2025 तक सभी 12 राशियों में शनि ग्रह का प्रभाव, किसे मिलेगा कष्ट किसका होगा उद्धार

शनि ने पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इन 5 राशियों की किस्‍मत का पासा पलट दिया, देखें क्या होगा

Mavji maharaj : गुजरात के संत मावजी महाराज की 10 भविष्यवाणियां

सोम प्रदोष व्रत आज, पूजन की सरल विधि, शुभ समय और कथा

Navpancham Yog: सूर्य और केतु ने बनाया बेहतरीन राजयोग, इन राशियों की किस्मत के सितारे बुलंदी पर रहेंगे

अगला लेख