14 मई से 7 अक्टूबर के बीच क्या फिर से शुरू हो सकता है भारत पाकिस्तान युद्ध?

WD Feature Desk
सोमवार, 12 मई 2025 (15:06 IST)
India Pakistan war 2025: 29 मार्च को शनि ने राशि परिवर्तन किया था इसके बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ और फिर 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चला। यानी शनि के राशि परिवर्तन करने के 1 माह के भीतर ही यह सभी घटनाक्रम हुए। इसी प्रकार अब आशंका जताई जा रही है कि 15 मई को बृहस्पति का राशि परिवर्तन होगा, इसके बाद 18 मई को राहु और केतु का राशि परिवर्तन होगा जो देश और दुनिया में हालात को बदल कर रख देंगे। खासकर 14 मई से 7 अक्टूबर के बीच का समय भारत के लिए खराब बताया जा रहा है।
 
अभी भी है ग्रहों की अशुभ स्थिति बनी हुई, क्या होगा आगे?
14 मई को सूर्यदेव मेष से निकलकर वृषभ में गोचर करेंगे। इसेक बाद 15 मई को बृहस्पति ग्रह वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में अतिचारी गोचर करेंगे जो कि अशुभ माना जा रहा है। दूसरी ओर 18 मई को राहु का मीन से निकलकर कुंभ में गोचर और केतु का कन्या से निकलकर सिंह में गोचर होगा। इस राशि परिवर्तन के चलते भारतीय उपमहाद्वीप में कुछ बड़ी घटना होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि संभवत: भारत पाकिस्तान के बीच जो सीजफायर की स्थिति है वह भविष्य में लघु युद्ध में बदल सकती है या यह भी हो सकता है कि कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा आ सकती है।
 
वर्तमान में शनि और राहु ने मीन में पिशाच योग बना रखा है जो 18 मई तक रहेगा। 18 मई से 7 जून तक मंगल और राहु का षडाष्टक योग रहेगा इसके बाद शनि और मंगल का षडाष्टक योग बनेगा जो लंबे समय तक रहेगा। फिलहाल की स्थिति भारत के पक्ष में 7 जून तक रहेगी।  इसके बाद भारत का समय अच्छा नहीं माना जा रहा है। फिर जून 2026 में भारत को फिर से युद्ध में जाना पड़ेगा।
 
यदि एक चंद्र मास में 5 शनिवार, 5 रविवार या 5 मंगलवार आ जाए तो खप्पर योग बनता है। 15 मार्च से 11 जून तक खप्पर योग बन रहा है। इसके बाद 11 जुलाई से लेकर 7 अक्टूबर तक खप्पर योग बना रहेगा। इसको लेकर कुछ ज्योतिषियों का विश्लेषण है कि 14 मई से लेकर 14 जून के बीच का समय भारत के लिए खराब है। हालांकि कुछ अन्य ज्योतिषियों के अनुसार जून से लेकर अक्टूबर का समय विचित्र हो सकता है, जिसमें होने वाली घटनाओं से दुनिया को हैरानी हो सकती है। इसमें प्राकृतिक आपदाओं, महामारी, युद्ध और दंगों के कारण देश को बड़ी आर्थिक और जनहानि का सामना करना पड़ सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

कब से प्रारंभ हो रहे हैं श्राद्ध पक्ष और कब है पितृपक्ष की सर्वपितृ अमावस्या?

भादो माह में क्या नहीं खाना चाहिए और क्या करना चाहिए?

अगस्त में सितारों का खेल: इस हफ्ते आपके जीवन में क्या-क्या होगा?

11 से 17 अगस्त का साप्ताहिक पंचांग, जानें नए सप्ताह के शुभ मुहूर्त

बुध का कर्क राशि में उदय, 5 राशियों को रहना होगा संभलकर

सभी देखें

नवीनतम

Aaj Ka Rashifal: खुशियां दस्तक दे रही हैं, स्वागत कीजिए 12 अगस्त के दिन का, पढ़ें अपना राशिफल

12 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

12 अगस्त 2025, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

कृष्ण जन्माष्टमी पर इस तरह से करें बालमुकुंद की पूजा, मिलेगा फल

कब है गोपा पंचमी, जानिए इस दिन का महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त

अगला लेख