गुरु राशि परिवर्तन 2021: 20 नवंबर को देवगुरु बृहस्पति का कुंभ में गोचर, 4 राशि वालों पर होगा शुभ असर

Webdunia
शनिवार, 13 नवंबर 2021 (11:39 IST)
Guru grah ka kumbh rashi parivartan : 20 नवंबर, शनिवार रात्रि 11:15 पर गुरु यानि बृहस्पति ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि ( Guru Rashi Parivartan 2021 ) में प्रवेश करेंगे और कुंभ राशि में 13 अप्रैल 2022 तक रहेंगे। उसके बाद अपनी स्वयं की राशि मीन में इनका प्रवेश होगा। गुरु के कुंभ राशि में गोचर होने के कारण खासकर 4 राशियों को विशेष लाभ होने वाला है। आओ जानते हैं कि कहीं आपकी राशि तो नहीं है इस लिस्ट में शामिल।
 
 
1. मेष : गुरु आपकी राशि के नवम और बारहवें भाव के स्वामी होकर ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। यह भाव आय का भाव है। ऐसे में आपके लिए यह गोचर शुभ होने जा रहा है। रुके हुए कार्य पूरे होंगे और रुका हुआ धन भी मिलेगा। परिवार में सुख और समृद्धि आएगी। आप व्यापारी हैं तो लाभ के योग बन रहे हैं और नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति होने की संभावना है। विवाह नहीं हुआ है तो योग बन रहे हैं। घर खरीदने और कोई अच्‍छा कार्य करने के योग भी बन रहे हैं। कुल मिलाकर आपका भविष्य उज्जवल है।
 
2. सिंह : बृहस्पति आपकी राशि के सप्तम भाव में गोचर कर रहा है। यह भाव जीवनसाथी और साझेदारी का घर है। इसका मतलब यह है कि दांपत्य जीवन में खुशियां आएगी और यदि कोई साझेदारी का व्यापार कर रहे हैं तो उसमें लाभ मिलेगा। आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए ठीक रहेगा। नौकरीपेश लोगों को अभी जहां हैं वहीं जमे रहना चाहिए। अभी कहीं पर भी निवेश न करें। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।
 
3. धनु : बृहस्पति आपकी राशि के तीसरे घर में गोचर करेगा। यह गोचर आपके लिए बहुत भाग्यशाली रहेगा। आपको और भी पराक्रम दिखाने की जरूरत है। विवाह और यात्रा के योग बन रहे हैं। बेरोजगार हैं तो नौगरी मिलेगी। आपके लिए जरूरी है कि आलस्य छोड़कर अपने सपने के पीछे भागना प्रारंभ कर दें क्योंकि यह समय आपके लिए अनुकूल है।
 
4. मकर : मकर राशि के लिए बृहस्पति तीसरे और बारहवें भाव का स्वामी होकर आपकी राशि के दूसरे घर में गोचर करेगा। करियर बनाने के लिए यह अच्छा समय है। नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग कोई जोखिम न उठाएं। परिवार में सुख और समृद्धि बढ़ेगी। आर्थिक रूप से अच्छा समय हैं लेकिन यदि कोई निवेश कर रहे हैं तो सोच-समझकर करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

ज़रूर पढ़ें

इन तीन चाबियों से खुलते हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानिए मंदिर से जुड़ीं रहस्यमयी बातें

भृगु ऋषि ने पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी, ग्रहों के एक ही सीध में आने से क्या होगा?

नास्त्रेदमस ने कहा- भारत से निकलेगा दुनिया का मुक्तिदाता, ये होगा उसका नाम

पुराणों में क्या लिखा है कश्मीर की भविष्यवाणी के बारे में?

बुध का मेष राशि में गोचर, 4 राशियों के रहेगा शुभ

सभी देखें

नवीनतम

मोहिनी एकादशी 2025: जानें व्रत का महत्व, पूजा विधि और मुहूर्त

14 मई 2025 को बृहस्पति करेगा मिथुन राशि में प्रवेश, 2 राशियों को रहना होगा सतर्क, 2 के लिए शुभ

Weekly Calendar: साप्ताहिक पंचांग 2025, जानें नए सप्ताह के मंगलमयी मुहूर्त

भविष्य मालिका की भविष्यवाणी होगी सच, पाकिस्तान के होंगे 4 टुकड़े?

वास्तु ज्ञान: गृह निर्माण में 'ब्रह्म स्थान' का महत्व, जानें कहां होता है और करें यह सरल उपाय

अगला लेख