संकष्टी चतुर्थी अथवा बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश के मंत्रों (Lord ganesha mantra) का जाप करने से जीवन में सफलता और संपन्नता प्राप्त होती है। श्री गणेश धन, बुद्धि के दाता तथा विघ्न हरने और चिंता दूर करके खुशियां देने वाले देवता हैं। चतुर्थी के खास अवसर पर श्री गणेश के निम्न मंत्रों के जाप करने से वे प्रसन्न होकर खुशियों का आशीष देते हैं।
यहां पढ़ें 11 शुभ मंत्र, इनमें से कोई भी एक सरल मंत्र (easy ganesh mantra) 21 बार या श्रद्धानुसार शुभ संख्या में स्मरण करें, गणेश जी प्रसन्न होंगे।
1. ॐ गजाननाय नम:
2. ॐ श्री गणेशाय नम:
3. गं गणपतये नम:
4. ॐ गं गणपतये नम:
5. ॐ गं ॐ गणाधिपतये नम:
6. ॐ सिद्धि विनायकाय नम:
7. श्री गणेशाय नम:
8. ॐ एकदंताय नमो नम:
9. ॐ लंबोदराय नम:
10. ॐ गणाध्यक्षाय नमः
11. ॐ वक्रतुंडाय नमो नम:।