अक्टूबर माह के शुभ संयोग जानिए

आचार्य डॉ. संजय
* अक्टूबर माह के शुभ मुहूर्त 


 
 
अगर आप अक्टूबर माह में अपना कोई नया कार्य, व्यापार या गृह प्रवेश प्रारंभ करना चाह‍ते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं अक्टूबर महीने का शुभ समय। निम्न ‍तिथियों के अनुसार आप शुभ समय में गृह प्रवेश, शुभ विवाह या मुण्डन आदि के मुहूर्त या इन तिथियों में कार्य संपन्न कर उचित परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। 

शुद्ध विवाह मुहूर्त
इस माह में नहीं है।
गौना मुहूर्त
इस माह में नहीं है।
मुण्डन मुहूर्त इस माह में नहीं है।
यज्ञोपवीत मुहूर्त इस माह में नहीं है।
गृहप्रवेश मुहूर्त इस माह में नहीं है।

नींव पूजन मुहूर्त

20 अक्टूबर, गुरुवार  मृगशिरा नक्षत्र में।
27 अक्टूबर, गुरुवार उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में।
31 अक्टूबर, सोमवार   स्वाती नक्षत्र में।

व्यापार मुहूर्त

16 अक्टूबर, रविवार  रेवती/अश्विनी नक्षत्र में।
20 अक्टूबर, गुरुवार   मृगशिरा नक्षत्र में।
23 अक्टूबर, रविवार
 पुष्य नक्षत्र में।
27 अक्टूबर, गुरुवार  उ.फा. नक्षत्र में।

Show comments

धन और वैभव पाने के लिए मां लक्ष्मी के प्रभावशाली 10 महामंत्र

रात में नहीं आती है नींद तो इसके हैं 3 वास्तु और 3 ज्योतिष कारण और उपाय

धन के लिए मां लक्ष्मी की प्रार्थना कैसे करें?

मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

भूलकर भी ये 7 चीजें ले ली फ्री में तो घर में कंगाली शुरू हो जाएगी

12 मई 2024 : आपका जन्मदिन

12 मई 2024, रविवार के शुभ मुहूर्त

Guru Gochar : बृहस्पति के वृषभ में होने से 3 राशियों को मिलेंगे अशुभ फल, रहें सतर्क

साप्ताहिक पंचांग 2024, जानें शुभ मुहूर्त 13 से 19 मई तक

Aaj Ka Rashifal: आज इन 3 राशियों को मिलेगी नौकरी में सफलता, पढ़ें 11 मई 2024 का राशिफल