यूं तो हर दिन शुभ है अगर हम अपने मन को पवित्र और शुभ कर्मों में प्रवृत्त रखें। लेकिन इसके बावजूद कुछ माह, कुछ दिन और कुछ तिथियां कुदरती रूप से शुभ मानी गई है।
जानिए साल भर में कौन से दिन, माह और तिथि शुभ होते हैं-
शुभ माह-
सभी शुक्ल पक्षों में अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त, नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी, मार्च।
शुभ दिन-
सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार कार्य प्रारंभ करने के लिए शुभ हैं।
शुभ तिथियां-
द्वितीया, पंचमी, सप्तमी, नवमी, एकादशी, त्रयोदशी।