हीना ने फोर्ट बेनिंग में रजत जीता

Webdunia
शनिवार, 29 मार्च 2014 (16:26 IST)
FILE
नई दिल्ली। दुनिया की दूसरे नंबर की एयर पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक हासिल किया। इस उपलब्धि से वह अपनी स्पर्धा में शीर्ष स्थान के करीब आ गई हैं।

लुधियाना की 24 वर्षीय निशानेबाज ने 98, 96, 96, 96 के राउंड से 386 का शानदार स्कोर बनाया। उन्होंने फाइनल में 200.8 के अच्छे स्कोर से दूसरा स्थान हासिल किया। विश्व कप में अब उनके पास किसी अन्य भारतीय पिस्टल निशानेबाज से ज्यादा पदक हो गए हैं।

यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका लगातार तीसरा पदक है। उन्होंने पिछले साल नवंबर में म्यूनिख में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद पिछले महीने कुवैत में एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में पदक जीता था। हीना ने म्यूनिख में 203.8 का स्कोर बनाया था।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बयान में कहा कि यह जीत हीना को विश्व नंबर एक स्थान पर पहुंचा सकती है। मौजूदा समय में वह विश्व में दूसरे स्थान पर काबिज है।

अमेरिका में इसी प्रतियोगिता में मलाइका गोयल (16 वर्षीय) फाइनल में पहुंची, लेकिन वह 6ठे स्थान पर रही। क्वालीफिकेशन राउंड में उनका स्कोर 385 था, फाइनल में उन्होंने 119.4 का स्कोर बनाया।

लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी गगन नारंग पुरुष एयर राइफल में फाइनल में 1.5 अंक से चूक गए, वे 6ठे स्थान पर रहे। उनका क्वालीफिकेशन स्कोर 622.4 अंक था। (भाषा)

Show comments

क्या मुगलों का संपूर्ण भारत पर राज था और क्या अंग्रेजों ने मुगलों से सत्ता छीनी थी?

Parshuram jayanti 2024 : भगवान परशुराम जयंती पर कैसे करें उनकी पूजा?

धरती पर कब आएगा सौर तूफान, हो सकते हैं 10 बड़े भयानक नुकसान

घर के पूजा घर में सुबह और शाम को कितने बजे तक दीया जलाना चाहिए?

100 साल के बाद शश और गजकेसरी योग, 3 राशियों के लिए राजयोग की शुरुआत

Aaj Ka Rashifal: किन राशियों के लिए होगा बेहद खास 05 मई का दिन, जानें अपना राशिफल

05 मई 2024 : आपका जन्मदिन

05 मई 2024, रविवार के शुभ मुहूर्त

Parshuram jayanti 2024 : भगवान परशुराम जयंती पर कैसे करें उनकी पूजा?

धरती पर कब आएगा सौर तूफान, हो सकते हैं 10 बड़े भयानक नुकसान