सिंह राशियों के लिए अक्टूबर का महीना सामाजिक प्रतिष्ठा, आत्मशांति तथा सुखद यात्रा वाला रह सकता है। आपके आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ किए गए कार्य में सफलता प्राप्त होगी। नए विचारों और अवसरों के कारण व्यापार में लाभ मिलेगा तथा नौकरी में कलीग्स तथा अधिकारी वर्ग भी अपका साथ देंगे। परिवार में प्यार को बढ़ावा देने के लिए सम्मान और सहानुभूति से संबंधों को संवारें, निश्चित ही यह माह खुशनुमा व्यतीत होगा। यह महीना धन प्राप्ति के लिहाज से नए अवसरों की ओर बढ़ा हुआ होगा, जिसके कारण आगामी महीनों में अच्छा धनसंचय कर पाएंगे। शेयर मार्केट में निवेश करेंगे। लव रिलेशन वालों को भी पार्टनर का सपोर्ट इस माह मिलेगा। कुल मिलाकर विद्या, शिक्षा, करियर, रोमांस के लिए यह माह अच्छा कहा जा सकता है।