राशिफल

कुंभ

कुंभ राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना शुभ समाचार वाला रह सकता है। इस समय कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी तथा आत्मविश्वास बढ़ने से तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा से आश्चर्यजनक धनलाभ होगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहने से आप खुशकिस्मत और खुशमिजाज बने रहेंगे। इस महीने परिवार के बुजुर्गों का ध्यान रखें, उनको अचानक कुछ स्वास्थ्य समस्या होने की संभावना बन रही है। इस समय फालतू खर्च पर नियंत्रण रखने से धन की बचत करेंगे तथा यह निवेश आगामी समय में अच्छा लाभ देगा। इस माह कुसंगति तथा गलत मित्रों की संगत से बचें। रोमांस, करियर, एक्जाम, स्वास्थ्य, घर-परिवार के लिए वक्त ठीक रहेगा। आपको सलाह दी जाती हैं कि इस माह आर्थिक मामलों में किसी का भरोसा न करें।