कर्क राशि वालों के लिए दिसंबर 2024 चुनौतियां तथा खुशियां लेकर आएगा। साल के अंतिम माह में व्यावसायिक यात्रा, रोजगार, करियर के क्षेत्र में अच्छा रहेगा। इस महीने भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे प्रॉपर्टी खरीदने में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। इस माह पुराने शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं। अत: वाद-विवाद से क्लेश संभव है, फिर भी सावधानी रखें। इस महीने जोखिम व जमानत तथा कोर्ट-कचहरी के कार्य टालें। नौकरीपेशा के लिए समय ठीक बना रहेगा। इस महीने अचानक बड़े खर्च सामने आने के भी योग बन रहे हैं तथा माता-पिता या संतान की सेहत पर धन खर्च होने की संभावना है। आपको सलाह दी जाती है कि इस समय अपने खान-पान पर भी आप उचित ध्यान दें। घर के झगड़े घर तक ही सीमित रखें तथा इसे घर से बाहर न कहें, वर्ना पारिवारिक मामले बिगड़ सकते है। धन का नुकसान भी होने की संभावना है।