राशिफल

कुंभ

अपनी क्षमताओं को पहचानें, रास्ता मिलेगा। कार्यक्षेत्र में स्वतंत्र होकर काम कर पाएंगे। इमानदारी से किया प्रयास सफल रहेगा। जीवनसाथी की शिकायत दूर कर सकते हैं। धन निवेश का समझदारी से प्लान करें। फिजिकल फिटनेस को लेकर जुनून बढ़ेगा। आपका निर्णय परिवार के हित में होना चाहिए। प्रॉपर्टी बंटवारे में अपने इमेज का ध्यान रखें। ट्रिप पर जाने वालों का समय अनुकूल रहेगा। सोशल लेवल पर सक्रिय रहने का प्रयास करेंगे। स्टूडेंट्स के उपर असाइमेंट का दबाव रहेगा।