राशिफल

कन्या

यदि आपका जन्म 23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि कन्या है। वर्ष के प्रारंभ में बुध तीसरे और शनि का भ्रमण छठे भाव में होगा, जो शुभ फलदायी है। अप्रैल तक बृहस्पति अष्टम भाव में रहकर मिलाजुला असर देंगे। इसके बाद नवम भाव में गोचर करेंगे तब उत्तम फल देंगे। राहु सप्तम भाव में और केतु आपकी राशि में रहेंगे तब वर्षभर कुछ छोटी-मोटी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। आपने कोई एजेंसी ले रखी है तो लाभ होगा। नौकरी या करियर में यह वर्ष बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी, छात्रवृत्ति मिलने की संभावना है। छात्रों के लिए भी यह समय अनुकूल है। नौकरी छोड़ने का विचार त्याग दें, क्योंकि मनचाही जगह मिलना मुश्किल है। परिवार में सदस्य संख्या में वृद्धि होने का योग है, या तो किसी बच्चे का जन्म होगा या किसी का विवाह होगा। यह भी हो सकता है कि घर का कोई सदस्य अपनी पढ़ाई पूरी करके लौट आए। आपको अपने परिवार के वृद्धजनों की सेहत का ध्यान रखना होगा। प्रेम प्रसंग को लेकर समय अच्छा नहीं है। दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आपकी स्थाई संपत्ति में विस्तार होने का तथा नई संपत्ति खरीदे जाने के योग के चलते आर्थिक स्थिति और मजबूत हो सकती है। जून के पहले आप खरीदारी कर सकते हैं अन्यथा अक्टूबर में योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी। वर्ष के आरंभ में पेट या यूरिन संबंधी कोई समस्या हो सकती है। गुरु के प्रभाव से मोटापा बढ़ने के कारण कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ने की संभावना है। बेहतर होगा कि आप उत्तम भोजन को ही अपनाएं। बाहर के खानपान को छोड़ दें क्योंकि जब तक बृहस्पति अष्टम में रहेगा और शनि छठे भाव में रहेगा तो सेहत को लेकर आपको सतर्क रहना होगा। वर्ष के प्रारंभ में सूर्य एवं मंगल का प्रभाव दसवें भाव पर होने से करियर में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। नौकरी में मेहनत का फल मिलेगा। छठे भाव में शनि पूरे वर्ष रहेंगे जिसके चलते नौकरी में उन्नति तय है। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा इसे छोड़े नहीं। हालांकि वर्ष के मध्य में जब छठे भाव में मंगल का गोचर होगा तो आपके शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं। आप किसी षड़यंत्र का शिकार बन सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें। तब नौकरी में तबादला होने की संभावना भी है। हालांकि इससे परेशान होने की जरूरत नहीं अपना काम ईमानदारी से करते जाएंगे तो अंत में कोई बड़ा पद या कार्य आपको मिल सकता है। नौकरी या करियर में यह वर्ष बहुत अच्‍छा रहने वाला है। नौकरी बदलने का विचार न करें, क्योंकि इस समयावीध में मनचाही जगह मिलना मुश्किल है। कन्या राशि वर्ष 2024 की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी लेकिन यदि आप पढ़ाई के प्रति लापरवाह रहे तो वर्ष के मध्य में असफलता के चांस हैं और तब आप तनाव में रहेंगे, क्योंकि मंगल और शुक्र का आपके पंचम भाव पर प्रभाव रहेगा जिसके चलते आपकी एकाग्रता भंग होगी और अन्य फालतू की बातों में आपका ध्यान भटकेगा। इससे आपको छ: माही परीक्षा में कम अंक मिल सकते हैं। यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप अपने ध्यान को भटकने न दें और तब आप सफल होंगे, क्योंकि पूरे वर्ष शनि ग्रह छठे भाव में विराजमान होकर आपका सहयोग करेंगे। एजेंसी के जरिए काम करने वालों को इस समय लाभ होगा। कन्या राशि करियर, एजुकेशन और व्यापार में इस वर्ष आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। कारण यह कि पूरे वर्ष राहु आपके सातवें भाव में रहकर अच्छा भी कर सकते हैं और बुरा भी। खासकर साझेदारी के व्यापार के लिए यह सही नहीं है। बेहतर होगा कि आप सोच-समझकर निर्णय लें। हालांकि यदि आपका खुद का व्यापार है तो राहु का भरपूर सहयोग मिलेगा और तब आप कुछ नया कर पाएंगे। जरूरी है कि आप अपने जीवनसाथी का ध्यान रखें। तब वर्ष के मध्य में सफलता मिलना प्रारंभ होगी। आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी, छात्रवृत्ति मिलने की संभावना है। छात्रों के लिए भी यह समय अनुकूल है। कन्या राशि गुरुवार के दिन घर में गुग्गल की धूप जलाएं और गुरुवार का उपवास करें। पक्षियों को दाना खिलाना, मछलियों को बाजरा देना लाभकारी रहेगा। मंगलवार को हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं। भगवान शिव जी की आराधना करना लाभकारी रहेगा।