राशिफल 7 अक्टूबर: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है नवरात्रि, 3 राशि वालों की बदल जाएगी जिंदगी

Webdunia
नवरात्रि 2021 : जानिए शुभ मुहूर्त, कलश स्थापना, मंत्र, चालीसा, कथाएं, पूजा विधि और भी बहुत कुछ

इन राशियों के लिए बेहद शुभ है नवरात्रि, जानिए 7 अक्टूबर 2021 का भविष्यफल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, मंगल और चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। चंद्रमा, सूर्योदय के कुछ घंटे बाद तक कन्‍या राशि में रहेंगे। इसके बाद तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। केतु और शुक्र वृश्चिक राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में विराजमान हैं। बुध, गुरु और शनि वक्री चल रहे हैं।
 
राशिफल-
मेष-स्थिति सुधार की ओर अग्रसर है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। थोड़ा विनोदप्रिय दिन हो जाएगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी हो जाएगी। व्‍यापार और स्‍वास्‍थ्‍य में भी सुधार होगा। मां काली की अराधना करते रहें।
 
वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम के मामले में थोड़ी परेशानी वाली स्थिति रहेगी। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। मां भगवती की उपासना करते रहें। जरूर अच्‍छा होगा।
 
मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। भावनाओं में बहकर निर्णय न लें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सब बढ़िया है। नवरात्रि में पीली वस्‍तु का दान करें, और अच्‍छा होगा।
 
कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि लेकिन कलह से बचें। प्रेम भी ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य भी सुधार की ओर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं। नवरात्रि में बजरंग बली की पूजा करते रहें।
 
सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, व्‍यापारिक लाभ, प्रेम और संतान मध्‍यम अभी चलेगा। नवरात्रि में मां लक्ष्मी की अर्चना करते रहें।
 
कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी। नवरात्रि में शनिदेव की आराधना करते रहें।
 
तुला-स्थिति सुधार की ओर है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य अभी भी मध्‍यम रहेगा। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। मां काली की उपासना करते रहें।
 
वृश्चिक-मन परेशान रहेगा। खासकर रुपए-पैसे के मामले में। खर्च के मामले में। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। प्रेम भी मध्‍यम है। थोड़ा बचकर पार करने की आवश्‍यकता है इस दिनों। सफेद वस्‍तु काली मंदिर में दान करेंगे तो शुभ रहेगा।
 
धनु-आर्थिक मामले सुलझेंगे। यात्रा में लाभ होगा। कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति भी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है अभी। बाकी प्रेम-व्‍यापार आपका सही चल रहा है। बजरंग बली का पूजन करते रहें।
 
मकर-व्‍यापारिक लाभ होगा आपका। पहले से थोड़ा बेहतर दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। बहुत अच्‍छी स्थिति अभी नहीं कही जाएगी। मां काली की शरण में बने रहें। 
 
कुंभ-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी है। गणेश जी की उपासना करते रहें।
 
मीन-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। नवरात्रि में मां काली की पूजा करें.... 




 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

क्या मुगलों का संपूर्ण भारत पर राज था और क्या अंग्रेजों ने मुगलों से सत्ता छीनी थी?

Parshuram jayanti 2024 : भगवान परशुराम जयंती पर कैसे करें उनकी पूजा?

धरती पर कब आएगा सौर तूफान, हो सकते हैं 10 बड़े भयानक नुकसान

घर के पूजा घर में सुबह और शाम को कितने बजे तक दीया जलाना चाहिए?

100 साल के बाद शश और गजकेसरी योग, 3 राशियों के लिए राजयोग की शुरुआत

Akshaya-tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन क्या करते हैं?

Vrishabha sankranti 2024: वृषभ संक्रांति कब है और क्या है इसका महत्व?

Vaishakha amavasya 2024: वैशाख अमावस्या के दिन क्या करते हैं?

Vastu Tips : वास्तु के अनुसार जानें कि किस कारण से आती है घर में दरिद्रता

Vasumati Yog: कुंडली में है यदि वसुमति योग तो धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता

अगला लेख