Budh Margi 2024: मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह वाणी, व्यापार, संबंध और उन्नति देने वाले हैं। 11 दिसंबर को बुध ग्रह वृश्चिक राशि में उदय हुए थे और अब वे इसी राशि में 16 दिसंबर को मार्गी हो गए है। बुध के मार्गी गोचर से 3 राशियों को जबरदस्त लाभ होगा क्योंकि वर्तमान में बुध ग्रह अपनी उच्च राशि कन्या से निकलकर मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर कर रहे हैं। ALSO READ: बुध का वृश्चिक राशि में उदय, 3 राशियां रहें संभलकर
वृषभ राशि : आपकी कुंडली के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी बुध का सातवें भाव में मार्गी गोचर हुआ है। इसके परिणाम स्वरूप आपके धन संपत्ति में बढ़ोतरी की संभावना है। इसी के साथ आपके ज्ञान में भी बढ़ोतरी होगी और वाणी में सुधार होगा। घर परिवार में खुशहली रहेगी। नौकरीपेशा हैं तो सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। कारोबारी हैं तो मुनाफा दोगुना हो सकता है।
सिंह राशि : आपकी कुंडली के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी बुध का चौथे भाव में मार्गी गोचर हुआ है। इसके परिणाम आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। घर-परिवार में सुख-शांति एवं खुशियां बनी रहेंगी। नौकरीपेशा है तो पदोन्नति के योग बनेंगे। कारोबारी हैं तो आपको बिजनेस में नए अवसर प्राप्त होंगे। आप अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे। धन की बचत करने में आप सक्षम होंगे।ALSO READ: बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में उदय, इन राशियों के लिए रहेंगे बेहद शुभ
तुला राशि : आपकी कुंडली के नौवें और बारहवें भाव के स्वामी बुध का दूसरे भाव में मार्गी गोचर हुआ है। इसके परिणामस्वरूप करियर को लेकर विदेश यात्रा के भी अवसर प्राप्त होने की संभावना है। करोबारी हैं तो एक नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं जिसमें लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से, बुध की मार्गी अवस्था में आपको स्वास्थ्य समस्याएं ज्यादा परेशान नहीं करेंगी, लेकिन आप सर्दी-खांसी के शिकार बन सकते हैं।