राशिफल : आज सूर्य जैसा चमकेगा भाग्य, ग्रहों की स्थिति देगी आरोग्य

Webdunia
मां भगवती देगी सौभाग्य 
आज सूर्य जैसा चमकेगा भाग्य, जानिए क्या कहता है 11 अक्टूबर 2021 का भविष्य
 
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध और मंगल कन्‍या राशि में हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र, चंद्रमा और केतु हैं। गुरु और शनि मकर राशि में चल रहे हैं। बुध, गुरु और शनि वक्री गति से चल रहे हैं।
 
राशिफल-
 
मेष-स्थिति अच्‍छी चल रही है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलने के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम में कुछ विषम परिस्थिति आ सकती है लेकिन नुकसान नहीं होगा। कुछ अच्‍छा निकलकर आएगा। व्‍यावसायिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय है। सूर्यदेव को जल देते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें। सेहत को लेकर सावधान रहें.... 
 
वृषभ-चिंताकारी स्थिति दिख रही है। मन कुछ परेशान हो सकता है। खर्च की अधिकता, सिरदर्द, नेत्र विकार आदि से परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। सफेद वस्‍तुओं का दान करें।
 
मिथुन-आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। मीडिया में कुछ अच्‍छी चीजें आपके लिए चल रही हैं या कुछ अच्‍छी सूचनाएं मिल रही हैं। यात्रा का भी संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब कुछ आपका अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।
 
कर्क-नौकरी के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी आपका अच्‍छा है। बस अभी प्रेम की स्थिति और मन बहुत प्रसन्‍न नहीं रहेगा। 
 
सिंह-भाग्‍यवश कुछ हो सकता है। किसी धार्मिक अनुष्‍ठान में भाग ले सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम सब अच्‍छा चल रहा है। अभिमान न करें....
 
कन्‍या-अभी परिस्थितियां थोड़ी विपरीत हैं। आज के बाद आप कुछ बेहतर स्थिति में जाने लगेंगे। हालांकि कोई बहुत दिक्‍कत वाला समय यह भी नहीं है लेकिन कुछ समय के लिए आने वाली समस्‍या है। बाकी सब ठीक है। प्रेम,व्‍यापार ठीक है। 
 
तुला-जीवन आनंददायक रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चलेगा। बहुत उतार-चढ़ाव जीवन में आपने देखा। यह कुछ ऐसा समय आया है जो कुछ न कुछ बनाकर जाएगा। बस नौकरी में सावधान रहें,अधिकारी नाराज हो सकते हैं....
 
वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार और बहुत कुछ करने की स्थिति आ गई है। कुछ नए आयाम आपके जीवन में आएंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।
 
धनु-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णयों पर कुछ विचार करें। नीली वस्‍तु पास रखें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। पीला टीका या केसर का तिलक लगाएं।
 
मकर-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य की अच्‍छी स्थिति है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। स्वास्थ्य को सम्भालें... कानूनी मामलों में विजय होगी...
 
कुंभ-रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आपका सही चल रहा है। सोच के स्तर पर छोटे लोगों की बातों पर ध्यान न दें,अपना काम करते रहें... 
 
मीन-वाणी पर नियंत्रण रखकर अपना काम करते रहें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से अच्‍छा होता जा रहा है। बहुत जल्‍द कुछ और अवसर आपको मिलने वाले हैं। सारी चीजें ठीक हैं। अपना काम आप हाथ से बिगाड़ लेते हैं अत: व्यवहार पर ध्यान दें...
मां शारदामाई के इस दरबार में सैकड़ों साल से कर रहे हैं आल्हा-ऊदल आरती

 श्री दुर्गा नवरात्रि कथा: नवरात्रि की छठवीं देवी हैं मां 'कात्यायनी', पढ़ें पावन कथा

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर क्या है खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त?

अक्षय तृतीया का जैन धर्म से क्या है कनेक्शन, जानें महत्व

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर घटी थी ये 10 पौराणिक घटनाएं

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोने के अलावा भी खरीद सकते हैं ये 5 चीजें

Akshaya tritiya 2024 : 23 साल बाद अक्षय तृतीया पर इस बार क्यों नहीं होंगे विवाह?

Maa laxmi : रूठी हुई मां लक्ष्मी को कैसे मनाएं?

Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेंगे धनलाभ के अवसर, जानें 07 मई का राशिफल

07 मई 2024 : आपका जन्मदिन

07 मई 2024, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

ChaturSagar Yog : चतुरसागर योग क्या होता है, जातक बन सकता है विश्व प्रसिद्ध

अगला लेख