साप्ताहिक राशिफल (11 से 17 जुलाई 2010)

मिथुन: आजीविका के क्षेत्रों में प्रगति होगी

- पं. प्रेमकुमार शर्मा
ND

मेष
21 मार्च से 20 अप्रैल
भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग पीच ।
आमदनी बढ़ाने के पिछले प्रयासों का बढ़िया असर दिखेगा। कोई लाभकारी अनुबंध प्राप्त करने में सफल रहेंगे। किन्तु प्रबंधन, तकनीक व कला के क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल करने में थोड़ा समय और लग सकता है। पूँजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। प्रेम संदर्भ में रोचक वार्ता होगी। सुखद मनोरंजन से मुस्काएँ बिना नहीं रह सकते है। यात्रा व जायदाद के निर्णयों में फेरबदल की आशंका रहेगी। पक्षियों को दाना डालें।

वृषभ
21 अप्रैल से 20 मई
भाग्यशाली अंक 11, भाग्यशाली रंग जामुनी ।
गृहस्थ जीवन के आँगन में खुशियों के पल दस्तक देंगे। अपनी योग्यताओं से आपसी तामलमेल व सहयोग बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। किसी अधीनस्थ कर्मचारी को प्रोत्साहित करेंगे। धन निवेश व विदेश संदर्भ में लाभ के योग रहेंगे। राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्रों में अनावश्यक बयानबाजी से बचे, यह सम्मान को खराब कर सकती है। किसी महत्वपूर्ण निर्णय से पहले उच्चाधिकारियों की राय को शामिल करें। माथे पर केसर का तिलक लगाएँ।

मिथुन
21 मई से 21 जून
भाग्यशाली अंक 5, भाग्यशाली रंग हल्का हरा ।
आजीविका के क्षेत्रों में प्रगति की ओर बढ़ेंगे। कहीं न कहीं से धन लाभ होगा। आय के बंद स्रोत पुनः खुलेंगे। तकनीक व प्रतियोगी शिक्षा में निपुणता का सम्मान प्राप्त होगा। माता-पिता के कार्यानुभव से सामाजिक व व्यावहारिक ज्ञान की योग्यताओं को बढ़ाएँगे। जीवनसाथी के मध्य तालमेल व सहयोग रहेगा। लेन-देन के विवाद गहरा सकते हैं, संबंधित पहलुओं का ध्यान रखें। विरोध पक्ष भू-जायदाद में अतिक्रणम बढ़ा सकते हैं।

कर्क
22 जून से 22 जुलाई
भाग्यशाली अंक 8, भाग्यशाली रॉयल ब्ल्यू।
सेहत क्षमताओं में अद्भुत उन्नति होगी। मन में उमंग व उत्साह रहेगा। कानून व तकनीक शिक्षा की रूचि से नया मुकाम हासिल होगा। आपकी योग्यता व कुशलता से जिम्मेदारियों का भार बढ़ेगा। जिन्हें आप बखूबी निभाएँगे। पैतृक गाँव जाने के अवसर रहेंगे। पत्नी व बच्चों से लगाव बढ़ेगा। निवेश व विदेश संदर्भ की प्रगति में कुछ और वक्त लग सकता है। स्थानीय यात्राओं मे लापरवाही से बचें। बंदरों को भीगे हुए चने खिलाएँ।

ND
सिंह
23 जुलाई से 23 अगस्त
भाग्यशाली अंक 15, भाग्यशाली रंग क्रीम ।
प्रशासनिक व राजकीय कार्यों में भागीदारी बढ़ेगी। कुछ अनूठे तौर-तरीके पेश कर विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। अध्यापन, फिल्म, संगीत के क्षेत्रों में सम्मान प्राप्त होगा। किसी जरूरतमंद को सहयोग देंगे। पूँजी-निवेश व लेन-देन के संदर्भ में कहीं चूक होने की आशंका है, सावधानी रखें। पारिवारिक जीवन में खुशी के पल दस्तक देंगे। यह समय खुद की सेहत को सँवारने का है। यात्रा व तैराकी में सावधानी अपेक्षित रहेगी।

कन्या
24 अगस्त से 23 सितंबर
भाग्यशाली अंक 22, भाग्यशाली रंग चॉकलेटी ।
स्वास्थ्य सुखद व उत्तम रहेगा, शारीरिक क्षमताएँ उच्च रहेगी। चिकित्सीय विज्ञान, कला, फिल्म, सौंदर्य, अध्ययन, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में उन्नति की ओर दौड़ेंगे। राजनैतिक व सामाजिक कद ऊँचा उठेगा। भवन व वाहन खरीदने में कुछ समय और लग सकता है, किन्तु सफलता आवश्य ही मिलेगी। यह समय अपनों से मिलजुल कर चलने का है। किसी को अप्रिय शब्द न कहें, यह सेहत व सम्मान पर विपरीत असर डाल सकता है।

तुला
24 सितंबर से 23 अक्टूबर
भाग्यशाली अंक 8, भाग्यशाली रंग हल्का नीला।
औद्यौगिक संस्थानों को नए दौर के बदलाव अनुसार सजाने की तमन्ना पूर्ण होगी। आधुनिक सुख के साधन बढ़ेंगे। माता व मातृ पक्ष से धन लाभ के योग रहेंगे। संतान पक्ष को वैवाहिक बंधन में बाँधने की तमन्ना पूर्ण होगी। सप्ताह के मध्य भाग में आय की अपेक्षा व्यय अधिक हो सकता है। पूँजी निवेश में सावधानी अपेक्षित रहेगी। जायदाद के संदर्भ में कानूनी कार्रवाही का सहारा लेना पड़ सकता है। पक्षियों को भीगी हुई हरी मूँग डालें।

वृश्चिक
24 अक्टूबर से 22 नवंबर
भाग्यशाली अंक 18, भाग्यशाली रंग लाल ।
इस सप्ताह के शुरूआती दौर से ही आर्थिक तरक्की की ओर दौड़ेंगे। जीवन स्तर उच्च व बेहतर होगा। वित्त, बीमा, कला व प्रबंधन से संबंधित कार्यों की महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है। सुन्दर व सुशील जीवनसाथी हमसफर बन जीवन का सूनापन समाप्त करेगा। धन निवेश में लाभ के योग रहेंगे। मातृ पक्ष से प्यार व दुलार मिलेगा। यात्रा व तैराकी मामलों में लापरवाही से बचें, शत्रु पक्ष पुराने मामलों की फाइल पुनः खोल सकता है।

ND
धनु
23 नवंबर से 21 दिसंबर
भाग्यशाली अंक 4, भाग्यशाली रंग भूरा ।
शिक्षा के उच्च सोपानों को छूने की आकांक्षा बलवती होगी। विज्ञान व तकनीक के क्षेत्रों में कुछ अलग तरह की जिज्ञासाएँ हो सकती है। सेहत के सितारे बुलंद रहेंगे। बशर्ते तामसिक आहारों के सेवन व अनावश्यक गुस्से से दूरी बनाएँ रखें। कार्य क्षेत्र में कुछ कानूनी पहलुओं को लेकर भागदौड़ बढ़ सकती है। जो आगामी समय में सामान्य होगी। यह समय आय के अनुसार व्यय को संतुलित करने का है। धर्म यात्रा के योग रहेंगे।

मकर
22 दिसंबर से 21 जनवरी
भाग्यशाली अंक 8, भाग्यशाली रंग बैंगनी ।
सेहत चुस्त-दुरूस्त रहेगी। एक नया जोश व जज्बा कायम रहेगा। शुभ व धर्म कार्यों में रूचि रहेगी। अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। विकास व रोजगार के मुद्दों को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठा सकते है। स्वजनों के मध्य आपसी तालमेल व प्यार बढ़ेगा। कुछ संदर्भ में धनाभाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पूँजी निवेश व भू-जायदाद के मामलों में उठा-पटक की आशंका है, सावधानी बनाएँ रखें। पक्षियों को दाना डालें।

कुंभ
22 जनवरी से 19 फरवरी
भाग्यशाली अंक 9, भाग्यशाली रंग लेमन ।
भू-जायदाद के संदर्भ में मनोनुकूल प्रगति होगी। व्यावसायिक व आवासीय स्थल को आधुनिक ढंग से सजाने में कामयाब रहेंगे। चिकित्सा, सुरक्षा, वित्त, बीमा व प्रबंधन के कार्यों में नाम व सम्मान प्राप्त होगा। कार्य क्षेत्र में बेहतर योगदान हेतु अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन राशि मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में खुशियों के पल दस्तक देंगे। सप्ताह के मध्य भाग में सेहत में उतार-चढ़ाव की आशंका है, सावधानी बनाएँ रखे।

मीन
20 फरवरी से 20 मार्च
भाग्यशाली अंक 22, भाग्यशाली रंग चमेली ।
इस सप्ताह की शुरूआत से ही शुभ कार्यों की बेला दस्तक देगी। स्वजनों के साथ तालमेल व सहयोग बढ़ेगा। आर्थिक तरक्की के बंद रास्ते खुलेंगे। पूँजी निवेश व विदेश संदर्भ में लाभ के योग रहेंगे। कार्य क्षेत्रों की भाग दौड़ नियंत्रित होगी। अनुबंधों को प्राप्त करने में थोड़ा और वक्त लग सकता है। प्रेम प्रकरणों में तनाव की आशंका है, कटु शब्दों के प्रयोग से बचें। यात्रा के दौरान किसी अजनबी की बातों में न आएँ, खुद ही सावधानी रखें।

Show comments

ज़रूर पढ़ें

धनतेरस पर इस समय करते हैं यम दीपम, पाप और नरक से मिलती है मुक्ति, नहीं रहता अकाल मृत्यु का भय

Bach Baras 2024: गोवत्स द्वादशी क्यों मनाते हैं, क्या कथा है?

Kali chaudas 2024: नरक चतुर्दशी को क्यों कहते हैं भूत चौदस, किसकी होती है पूजा?

Diwali Muhurat : 29 अक्टूबर धनतेरस से लेकर 03 नवंबर 2024 भाईदूज तक के शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2024 Date: धनतेरस पर करें नरक से बचने के अचूक उपाय

सभी देखें

नवीनतम

Diwali Upay 2024: इस दीपावली घर लाएं ये धनदायक चीजें, आर्थिक संकटों से मिलेगी मुक्ति

Diwali 2024: कैसे करें दीपावली पर एकाक्षी नारियल सिद्धि साधना, जानें सरल उपाय

बुध का वृश्‍चिक राशि में गोचर, 3 राशियों के लिए रहेगा शुभ समय

Dhanteras 2024: कैसे मनाएं धनत्रयोदशी यानी धनतेरस का पर्व

Aaj Ka Rashifal: आज किन राशियों को मिलेगी हर कार्य में सफलता, पढ़ें 28 अक्टूबर का राशिफल