साप्ताहिक राशिफल (16 से 22 जनवरी)

धनु : रोजगार के प्रयास सफल रहेंगे

- पं. प्रेमकुमार शर्मा
WD

मेष
21 मार्च से 20 अप्रैल
भाग्यशाली अंक 3 भाग्यशाली रंग हरा ।
व्यावसायिक क्षेत्रों में लाभ बढ़ेगा। कोई लाभकारी अनुबंध प्राप्त करने में सफल रहेंगे। किन्तु प्रबंधन, तकनीक व कला के क्षेत्रों में भागदौड़ बढ़ सकती है। पूँजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। प्रेम संदर्भों में रोचक वार्ता होगी। वैवाहिक संदर्भों में मनोनुकूल प्रगति के संकेत प्राप्त होंगे। पिछले दिनों से चल रहे भू-जायदाद के विवादों के हल करने में कशमकश करनी पड़ सकती है। कानूनी व राजनैतिक संदर्भों में तनाव की आशंका रहेगी। गाय को हरा चारा खिलाएँ।

वृषभ
21 अप्रैल से 20 मई
भाग्यशाली अंक 6, भाग्यशाली रंग सफेद।
कहीं न कहीं से धन लाभ होगा। आय के बंद स्रोत पुनः खुलेंगे। तकनीक व प्रतियोगी शिक्षा में निपुणता का सम्मान प्राप्त होगा। व्यापारिक उन्नति की कारगर योजना तैयार कर सकते हैं। माता-पिता व परिवार को आपके व्यवहार से सुख प्राप्त होगा। जीवनसंगी के मध्य तालमेल व सहयोग रहेगा। पूँजी निवेश व धन संदर्भों में कहीं चूक होने की आशंका रहेगी। संबंधित पहलुओं का ध्यान रखें। सेहत संदर्भों में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है। खान-पान पर ध्यान देना होगा।

मिथुन
21 मई से 21 जून
भाग्यशाली अंक 5, भाग्यशाली रंग सुआपंखी ।
आपसी तामलमेल व सहयोग बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। किसी अधीनस्थ कर्मचारी को प्रोत्साहित करेंगे। भवन व वाहन खरीदने में थोड़ा वक्त लग सकता है। स्वास्थ्य खिला हुआ व ताजा रहे, इसलिए जंक फूड़ के साथ ही तामसिक आहारों से बचें। निवेश व विदेश संदर्भों में लाभप्रदता बढ़ाने हेतु कशमकश करनी पड़ सकती है। राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्रों में अनावश्यक बयानबाजी से बचे, यह सम्मान को खराब कर सकती है। माथे पर केसर का तिलक लगाएँ।

कर्क
22 जून से 22 जुलाई
भाग्यशाली अंक 9, भाग्यशाली क्रीम।
तमाम रूकावटों के बाद भी प्रगति का सफर जारी रहेगा। किन्तु उच्च शिक्षा व कार्य क्षेत्र में बेशक छोटी-छोटी परेशानियाँ आ सकती हैं। पूँजी निवेश हेतु बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। संतान पक्ष की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा। योग्यता व कुशलता से जिम्मेदारियों का भार बढ़ेगा। जिन्हें आप बाखूब निभाएँगे। पैतृक गाँव जाने के अवसर रहेंगे। विदेश संदर्भों की प्रगति में कुछ और वक्त लग सकता है। यात्राओं में लापरवाही से बचें। बंदरों को भीगे हुए चने खिलाएँ।

सिंह
23 जुलाई से 23 अगस्त
भाग्यशाली अंक 2, भाग्यशाली रंग लेमन ।
गृहस्थ जीवन में परस्पर सहयोग व चाहत रहेगी। कार्य व व्यवसाय में सफलता की ओर बढ़ेंगे। निवेश की गई पूँजी बढ़त के साथ प्राप्त होगी। मकान व दुकान खरीदने में विवाद न हो, इसलिए कानूनी पहलुओं को ध्यान रखना होगा। सहकर्मियों व अधिकारियों के बर्ताव से मन प्रसन्न रहेगा। धार्मिक साहित्य सुनने की उत्सुकता रहेगी। वाहन व भूमि विवादों की आशंका रहेगी। गाय को हरा चारा व 200 ग्राम गुड खिलाएँ।

ND
कन्या
24 अगस्त से 23 सितंबर
भाग्यशाली अंक 18, भाग्यशाली रंग केसरिया ।
बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी व सांख्यिकी से संबंधित क्षेत्रों में प्रयासों को तेज करना होगा। जीवन संगी के रूचि के अनुसार नवीन परिधान खरीदने की उत्सुकता रहेगी। साहित्य कला, चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्रों में सम्मान मिलेगा। सुन्दर व सुशील जीवन साथी सपनों को सजाएगा। स्वास्थ्य नर्म होने की आशंका है। लापरवाही से बचें। स्थानीय व पर्वतीय यात्रा में सावधानी बनाएँ रखें। पक्षियों को हरी मूँग डालें।

तुला
24 सितंबर से 23 अक्टूबर
भाग्यशाली अंक 7, भाग्यशाली रंग भूरा।
अपनों के बीच प्यार व चाहत रहेगी। जायदाद के अदालती विवादों में विजय के योग रहेंगे। कुछ अनूठे तौर-तरीके पेश कर विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। पूँजी-निवेश व लेन-देन के संदर्भों में कहीं चूक होने की आशंका है, सावधानी रखें। जीवन सँवारने के हसीन ख्वाब पूरे होंगे। सप्ताह के द्वितीय भाग में धार्मिक कार्यों के आयोजन होंगे। यह समय खुद की सेहत को सँवारने का है। अचानक ही उग्र होने से बचे। बंदरों को चने खिलाएँ।

वृश्चिक
24 अक्टूबर से 22 नवंबर
भाग्यशाली अंक 2, भाग्यशाली रंग गुलाबी ।
विज्ञान, कला, फिल्म, सौंदर्य, अध्ययन के क्षेत्रों में उन्नति की ओर दौड़ेंगे। किन्तु रूके कार्यों को गति देने के प्रयास, कुछ समय के बाद सफल होंगे। राजनैतिक व सामाजिक कद ऊँचा उठेगा। परिवार में खुशियों के पल दस्तक देंगे। सेहत पक्ष मध्यम हो सकता है। यह समय अपनों से मिलजुल कर चलने का है। किसी को अप्रिय शब्द न कहें, भवन व वाहन खरीदने में कुछ समय और लग सकता है, किन्तु सफलता आवश्य ही मिलेगी। धर्म स्थलों में घी व पीली दाल का दान दें।

ND
धनु
23 नवंबर से 21 दिसंबर
भाग्यशाली अंक 18, भाग्यशाली रंग जामुनी।
रोजगार के प्रयास सफल रहेंगे। बशर्ते क्षमताओं का सही जगह और उचित प्रदर्शन करें। निजी व सरकारी क्षेत्रों में प्रबंधन, उत्पादन व विक्रय के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सफलता के योग रहेंगे। धर्म व शुभ कार्यों के आयोजन होंगे। धन निवेश व लेन-देन में खुद ही सावधानी रखें। प्रणय संबंधों में अनबन की स्थिति न हो इसलिए सूझबूझ जरूरी रहेगी। जायदाद, वाहन व पयर्टन के मामलों में उठा-पटक की आशंका है, सावधानी बनाएँ रखें। पक्षियों को दाना डालें।

मकर
22 दिसंबर से 21 जनवरी
भाग्यशाली अंक 5, भाग्यशाली रंग सुनहरा ।
पत्नी व बच्चों से प्यार व सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक शिक्षा को निखारने की तमन्ना रहेगी। वित्त, बीमा, अध्यापन व फिल्म कला से संबंधित क्षेत्रों में लाभ बढ़ाने हेतु कशमकश करनी पड़ सकती है। प्रेम मामलों में मधुरता रहेगी। सप्ताह के मध्य भाग में आय-व्यय का संतुलन गड़बड़ा सकता है। पूँजी निवेश में बढ़त मिलेगी। जायदाद के संदर्भों में कानूनी कार्रवाही की स्थिति हो सकती है। गाय को हरा चारा व भीगा हुआ बाजारा खिलाएँ।

कुंभ
22 जनवरी से 19 फरवरी
भाग्यशाली अंक 15, भाग्यशाली रंग क्रीम ।
आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलेंगे। रोजगार के प्रयासों को अंशकालिक सफलता प्राप्त होगी। जीवन स्तर उच्च व बेहतर होगा। भैतिक सुख के साधनों को बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी। किन्तु निवेश व पूँजी मामलों में सतर्कता पूर्ण चलना होगा। प्रेमी साथी एक दूसरे की भावनाओं पर आघात करने से बचें, यह संबंधों के लिए प्रतिकूल हो सकता है। भू-जायदाद के मामलों में शत्रु पक्ष पुरानी फाइले पुनः खोल सकता है। पक्षियों को दाना डालें।

मीन
20 फरवरी से 20 मार्च
भाग्यशाली अंक 5, भाग्यशाली रंग नारंगी ।
आर्थिक मामलों में प्रगति के बंद रास्ते खुलेंगे। बशर्ते आलस्य व सुस्ती से बचते हुए कारगर प्रयासों को जारी रखें। वैवाहिक जीवन में समुचित तालमेल बना रहेगा। पूँजी निवेश व विदेश संदर्भों में सतर्क प्रयासों का अच्छा लाभ मिलेगा। यात्रा व सेहत संदर्भों में लापरवाही न बरतें। खान-पान के साथ हल्की कसरत का क्रम बनाएँ रखें। स्वजनों के मध्य भू-जायदाद के विवाद न हो इसलिए उनकी बातों को भी समझे। पक्षियों को दाना डालें।

Show comments

Angarak Yog: मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर घटी थी ये 10 पौराणिक घटनाएं

नरेंद्र मोदी के सितारे 2028 तक बुलंद, भाजपा की सीटें हो सकती हैं 320 के पार

Parashurama jayanti 2024: भगवान परशुराम जयंती कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Nautapa 2024 date: कब से लगने वाला है नौतपा, बारिश अच्‍छी होगी या नहीं?

Shukra aditya yoga 2024: शुक्रादित्य राजयोग से 4 राशियों को होगा बेहद फायदा

गंगा सप्तमी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त

Angarak Yog: मंगल राहु की युति से बना अंगारक योग, कोई हो जाएगा कंगाल और कोई मालामाल

मई में कब रखा जाएगा पहला प्रदोष व्रत, जानिए पूजा के मुहूर्त और महत्व

Aaj Ka Rashifal: किसके लिए लाभदायी रहेगा 02 मई 2024 का दिन, पढ़ें 12 राशियां